बहराइच हिंसा... धीरे-धीरे हो रहे हालात सामान्य:सपा के पूर्व मंत्री ने आगजनी से पीड़ित परिवारों से मिल न्याय का दिलाया भरोसा
बहराइच में हिंसा का बुधवार को 11वां दिन है। हालात अब भी पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाए हैं। जगह-जगह फोर्स तैनात हैं। महाराजगंज के जिन 23 घरों में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाने का नोटिस चस्पा किया था, उस मामले में हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने 4 नवंबर की डेट तय की है। जस्टिस एआर मसूदी और जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की पीठ ने सरकार और आरोपियों के दलीलों को सुना। पिछली सुनवाई पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार ने जवाब दाखिल करने को कहा था। लेकिन, आज सरकार अपना जवाब दाखिल नहीं कर सकी। इधर, 14 अक्टूबर को हुई आगजनी का एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें सीओ रूपेश गौड़ के सामने उपद्रवी खड़े हुए हैं। वह टियर गैस गन चलाते हैं, लेकिन वह फेल हो जाती है। इसके बाद, सीओ भीड़ पर चिलाते हुए जान बचाने के लिए एक दुकान के अंदर भाग जाते हैं। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई थी। इस दौरान जज ने यूपी सरकार को चेताया था। कहा था- बुलडोजर एक्शन को लेकर पहले ही कोर्ट ने निर्देश दिए गए हैं। अगर यूपी सरकार आदेश का उल्लंघन करके रिस्क लेना चाहती है तो यह उनकी मर्जी है। बहराइच में 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विजर्सन के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इसमें राम गोपाल मिश्रा नाम के एक युवक की मौत हो गई थी। इसके अगले दिन आगजनी और हिंसा भड़क गई थी। आज जिले के सपा नेता व पूर्व मंत्री यासर शाह ने अपने आवास पर युवक की हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ की और से की गई तोड़फोड़ व आगजनी से प्रभावित मुस्लिम समाज के लोगों से मुलाकात कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाते हुए कहा कि देश के संविधान के तहत आप सभी को न्याय मिलेगा ।
What's Your Reaction?