बहराइच हिंसा मामले पर महसी विधायक ने दिया बयान:बोले- मैंने कभी नहीं कहा कि भाजपा नेताओं ने कराया दंगा, चल रही झूठी खबर
बहराइच जिले के महसी इलाके स्थित महराज गंज बाजार में बीते दिनों प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हत्या, आगजनी और तोड़फोड़ का मामला राजनैतिक रुख लेता जा रहा है। इसको लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार भाजपा सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमलावर हैं। इसी बीच सोमवार को महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह की ओर से दी गई एक तहरीर पर मुकदमा दर्ज होने के बाद राजनैतिक गलियारों में चर्चा का बाजार और गर्म हो गया है। दरअसल सुरेश्वर सिंह ने घटना के बाद मृतक का शव जिला मुख्यालय पर स्थित मेडिकल कॉलेज में लाए जाने के दौरान कुछ उपद्रवियों की ओर से उनकी गाड़ी व बेटे पर हमला करने की शिकायत की थी। सुरेश्वर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इसी दौरान जगह-जगह चर्चाएं होने लगीं कि सुरेश्वर सिंह ने भाजपा नेताओं के खिलाफ दंगा कराने का आरोप लगाया है। इस बाबत जब दैनिक भास्कर के रिपोर्टर ने महसी विधायक से बात की तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि मैंने कभी भी भाजपा नेताओं पर दंगा कराने का आरोप नहीं लगाया। जो भी खबरें चल रही हैं वह सरासर गलत हैं। सुरेश्वर सिंह ने कहा कि यह घटना तो दंगा ग्रस्त क्षेत्र की थी ही नहीं। इस संदर्भ में उन्होंने प्रेसवार्ता करने की भी बात कही है।
What's Your Reaction?