बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार..लखनऊ में प्रदर्शन:मोहनलालगंज में तहसील कार्यालय तक पदयात्रा निकाली, SDM को दिया ज्ञापन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर इस्लामिक अत्याचार के विरोध में मंगलवार को लखनऊ में विरोध प्रदर्शन हुआ। हिन्दू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के सैकड़ों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने मोहनलालगंज कस्बे में जोरदार प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा और महानगर अध्यक्ष सचिन शुक्ला के नेतृत्व में कार्यकर्ता कस्बे के मुख्य चौराहे पर जुटे। यहां से हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो के साथ स्लोगन लिखे हुई तख्तियों के साथ आगे बढ़े। तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। प्रभारी निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन योगेश मिश्रा ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम बृजेश वर्मा और प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह को सौंपा। वहीं इस दौरान हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट ने हिंदुओं पर अत्याचार को तत्काल रोकने की मांग की। अल्पसंख्यकों के साथ खड़े है जिलाध्यक्ष ने कहा- अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए उनके साथ खड़े हैं। भारत सरकार ने हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कि तो प्रदेश में व्यापक स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर अवधेश मिश्रा, मिथिलेश मिश्रा,अंजनी मिश्रा, सूरज मिश्रा, दीपू मिश्रा, अभिषेक दीक्षित, अमित श्रीवास्तव, अभिषेक मिश्रा, जीतू शुक्ला समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?