लखनऊ उर्दू अकादमी में कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार:सचिव बोले- कर्मचारियों के नियुक्ति की हो रही है जांच दबाव बनाने के लिए कर रहे हैं बहिष्कार
लखनऊ में मंगलवार को उर्दू अकादमी के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करके विरोध जताया। गोमती नगर स्थित अकादमी मुख्यालय पर कार्यरत लगभग 30 कर्मचारियों ने सचिव शौकत अली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कर्मचारियों ने कहा कि सचिव मनमाने ढंग से काम लेने का का प्रयास कर रहे हैं। बीते दिनों सभी कर्मचारियों ने बैठकर वार्ता करने का प्रयास किया मगर कोई रास्ता नहीं निकला था। "कर्मचारियों की नियुक्ति की चल रही है जांच" इस पूरे प्रकरण को लेकर सचिव शौकत अली ने कहा कि कर्मचारी दूसरे के उकसाने से इस तरीके का कार्य कर रहे हैं। अनावश्यक रूप से कार्य बहिष्कार करने वाले सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा । शौकत अली ने बिना नाम लिए हुए कहा कि पूर्व सचिव अपने निजी फायदे के लिए वर्तमान कर्मचारियों को भड़काने और गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हीं के इशारे पर आज कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया है । उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में उर्दू अकादमी में कार्यरत कुछ ऐसे भी कर्मचारी हैं कि जिनकी नियुक्ति की शासन में जांच चल रही है। जांच को प्रभावित करने के लिए भी इस प्रकार का कार्य किया जा रहा है। "सचिव पर अभद्रता का लगाया आरोप" कार्य बहिष्कार करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि वो लोग लंबे समय से अकादमी में सेवा दे रहे हैं । अभी तक जो भी अधिकारी या सचिव आए कर्मचारियों के साथ मिलकर अकादमी के विकास के लिए कार्य करते थे। मौजूदा समय मे अकादमी के विकास को दरकिनार करके कार्य किया जा रहा है। वर्तमान सचिव उन्हीं कामों पर ज्यादा जोर देते हैं जिसमें निजी स्वार्थ होता है या आर्थिक पहलू शामिल होता है। सचिव के द्वारा कर्मचारी के साथ अभद्रता भी की गई । यहां पर सभी कर्मचारी अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वहन करते हैं उसके बावजूद भी अनावश्यक दबाव बनाया जाता है। इन्हीं मुद्दों को लेकर आज कार्य बहिष्कार किया गया।
What's Your Reaction?