बांदा का हिस्ट्रीशीटर गैंग बनाकर कर रहा था चोरी:महाराजपुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को किया अरेस्ट, दिन में कार से रेकी और रात में करते थे चोरी

कानपुर की महाराजपुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को अरेस्ट कर लिया। जांच में पता चला कि बांदा का हिस्ट्रीशीटर गैंग बनाकर कानपुर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। एक साथी को पुलिस पहले अरेस्ट करके जेल भेज चुकी है, अब फरार दो साथी भी पकड़े गए। दोनों के पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ है। जांच में पता चला कि शातिर चोर बांदा का हिस्ट्रीशीटर है। दिन में कार से अलग-अलग इलाकों में घूमकर रेकी करते थे। इसके बाद ताला बंद घरों काे निशाना बनाकर देर रात चोरी क वारदात को अंजाम देते थे। फरारी के दौरान कानपुर में खड़ा किया चोरों का गैंग डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि जून के महीने और फिर इसके बाद महाराजपुर में दो घरों से लाखों की चोरी हुई थी। पुलिस ने जांच के दौरान चोरी का खुलासा करते हुए एक शातिर बांदा निवासी अंसार को अरेस्ट करके जेल भेजा था, लेकिन उसके दो फरार साथियों मर्दननाका थाना कोतवाली बांदा निवासी गुलफान और आसिफ अली उर्फ कल्लू को नवोदय नगर अंडरपास सुनहला जाने वाले रास्ते से अरेस्ट कर लिया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बांदा के हिस्ट्रीशीटर आसिर्फ अली उर्फ कल्लू ने बताया कि बांदा से फरारी के दौरान कानपुर में आकर रुका था। इसके बाद अपने साथी बांदा निवासी अंसार और गुल्फाम को भी बुला लिया था। इसके बाद दिन में ताला बंद घरों की कार से रेकी करते थे। इसके बाद देर रात ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। बताया कि महाराजपुर में हुई दोनों बड़ी चोरियों को भी इसी गैंग ने अंजाम दिया था। डीसीपी ईस्ट ने बताया कि आसिफ उर्फ कल्लू पर 5 और गुल्फान पर दो अपराधिक मुकदमें हैं। यह गैंग शातिर चोरों का गैंग है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। चोरी का माल भी बरामद डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए चोरों के पास से दो समर्सिबल पंप, इनवर्टर समेत अन्य माल बरामद किया है। बाकी जेवरात दोनों शातिर चोर बेचकर पैसे खर्च कर चुके हैं। इसलिए कीमती माल बरामद नहीं हो सका है। शातिर चोरों का गिरोह सर्दियों में चोरी के लिए बड़ी योजना तैयार की थी, लेकिन इससे पहले पुलिस ने अरेस्ट करके जेल भेज दिया। अगर चोर पकड़े नहीं जाते तो महाराजपुर के साथ आसपास के इलाके में सर्दियों में फिर से चोरी की वारदातों को अंजाम देते।

Nov 14, 2024 - 17:15
 0  351.7k
बांदा का हिस्ट्रीशीटर गैंग बनाकर कर रहा था चोरी:महाराजपुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को किया अरेस्ट, दिन में कार से रेकी और रात में करते थे चोरी
कानपुर की महाराजपुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को अरेस्ट कर लिया। जांच में पता चला कि बांदा का हिस्ट्रीशीटर गैंग बनाकर कानपुर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। एक साथी को पुलिस पहले अरेस्ट करके जेल भेज चुकी है, अब फरार दो साथी भी पकड़े गए। दोनों के पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ है। जांच में पता चला कि शातिर चोर बांदा का हिस्ट्रीशीटर है। दिन में कार से अलग-अलग इलाकों में घूमकर रेकी करते थे। इसके बाद ताला बंद घरों काे निशाना बनाकर देर रात चोरी क वारदात को अंजाम देते थे। फरारी के दौरान कानपुर में खड़ा किया चोरों का गैंग डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि जून के महीने और फिर इसके बाद महाराजपुर में दो घरों से लाखों की चोरी हुई थी। पुलिस ने जांच के दौरान चोरी का खुलासा करते हुए एक शातिर बांदा निवासी अंसार को अरेस्ट करके जेल भेजा था, लेकिन उसके दो फरार साथियों मर्दननाका थाना कोतवाली बांदा निवासी गुलफान और आसिफ अली उर्फ कल्लू को नवोदय नगर अंडरपास सुनहला जाने वाले रास्ते से अरेस्ट कर लिया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बांदा के हिस्ट्रीशीटर आसिर्फ अली उर्फ कल्लू ने बताया कि बांदा से फरारी के दौरान कानपुर में आकर रुका था। इसके बाद अपने साथी बांदा निवासी अंसार और गुल्फाम को भी बुला लिया था। इसके बाद दिन में ताला बंद घरों की कार से रेकी करते थे। इसके बाद देर रात ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। बताया कि महाराजपुर में हुई दोनों बड़ी चोरियों को भी इसी गैंग ने अंजाम दिया था। डीसीपी ईस्ट ने बताया कि आसिफ उर्फ कल्लू पर 5 और गुल्फान पर दो अपराधिक मुकदमें हैं। यह गैंग शातिर चोरों का गैंग है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। चोरी का माल भी बरामद डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए चोरों के पास से दो समर्सिबल पंप, इनवर्टर समेत अन्य माल बरामद किया है। बाकी जेवरात दोनों शातिर चोर बेचकर पैसे खर्च कर चुके हैं। इसलिए कीमती माल बरामद नहीं हो सका है। शातिर चोरों का गिरोह सर्दियों में चोरी के लिए बड़ी योजना तैयार की थी, लेकिन इससे पहले पुलिस ने अरेस्ट करके जेल भेज दिया। अगर चोर पकड़े नहीं जाते तो महाराजपुर के साथ आसपास के इलाके में सर्दियों में फिर से चोरी की वारदातों को अंजाम देते।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow