बागपत के शुभम ने गुजरात में तीरंदाजी में जीते 3-पदक:68वीं स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम की तरफ से किया था प्रतिभाग
बागपत के धनौरा टीकरी रहने वाले शुभम कुमार ने गुजरात में तीरंदाजी में तीन पदक अपने नाम किए हैं। होनहार खिलाड़ी की इस प्रतिभा का हर कोई प्रशंसा कर रहा है। अब खिलाड़ी का स्थानीय लोग गुजरात से घर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। स्थानीय लोग उनके स्वागत की तैयारी में जुटे हैं। अंदर 17 वर्ग में तीन पदक जीतकर शुभम ने अपने जनपद और परिवार का नाम रोशन किया। वेदवान आर्चरी एकेडमी धनौरा टीकरी के तीरंदाज शुभम कुमार ने गुजरात के नांदेड़ में 14 नवंबर से 17 नवंबर तक चली 68वीं स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम की तरफ से प्रतिभाग किया। अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजी कोच सचिन वेदवान ने बताया कि शुभम कुमार ने तीरंदाजी में दो सिल्वर व एक कांस्य पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। वहीं शुभम कुमार के मैडल जीतने पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। मैडल विजेता खिलाड़ी का गांव लौटने पर स्वागत करने का निर्णय लिया है। खुशी जाहिर करने वालों में ग्राम प्रधान महक सिंह, उपेंद्र, रणबीर,जितेंद्र कुमार , आदेश राहुल दिनेश आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?