बागपत पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार:अभियुक्त ने टावर पर 30 फीट की ऊंचाई पर लगे RRV को चुराया था
बागपत में मोबाइल टावर से RRV चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने टावर पर 30 फीट की ऊंचाई पर लगे RRV को चोरी कर लिया। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के हमीदाबाद गांव का है। जहां गांव में लगे मोबाइल टावर से 3 नवम्बर को RRV चोरी हुआ। जिसके बाद प्रवेंद्र कुमार निवासी मेरठ मैं बागपत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस शातिर चोर की तलाश में लग गई। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान चमरावल रोड के समीप से सुमित पुत्र छोटे भैया निवासी हरदोई को गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से चोरी किया हुआ RRV बरामद हुआ है शातिर अभियुक्त ने मोबाइल टावर पर 30 फीट की ऊंचाई से RRV को चोरी किया था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। शहर कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि मोबाइल टावर से RRV चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। इसके कब्जे से एयरटेल कंपनी का RRV बरामद हुआ है।
What's Your Reaction?