बिलासपुर के CRPF जवान की श्रीनगर में मौत:ड्यूटी के दौरान आया हार्ट अटैक, दो बच्चों का पिता था मृतक
हिमाचल में बिलासपुर की पंजाब सीमा के साथ लगते गांव बैहल का एक और जवान देश के लिए कुर्बान हो गया। CRPF में तैनात ASI तिलकराज निवासी बैहल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। CRPF की 132 बटालियन में तैनात तिलकराज वर्तमान श्रीनगर में तैनात था और देश सेवा के लिए अपनी ड्यूटी पर मौजूद था। ड्यूटी दौरान ही अचानक तिलकराज की तबीयत खराब हुई और उसके सीने में तेज दर्द उठा। उसके साथियों द्वारा उसे नजदीकी सैनिक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से तिलकराज को बचाया नहीं जा सका और उसने देश के लिए अपनी शहादत दे दी। शुक्रवार की देर शाम ही बैहल गांव में यह खबर पहुंची जिससे सुनते ही पूरा गावं शोक में डूब गया। शनिवार की सुबह ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक टुकड़ी तिलकराज की देह को लेकर उसके गांव बैहल पहुंची, जिसके पश्चात श्रद्धांजलि देने के साथ ही सेना के जवानों ने सलामी दी, जिसके बाद कीरतपुर साहिब के पातालपुरी श्मशानघाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। तिलकराज अपने पीछे पत्नी और दो बेटे अमनदीप और जसबीर सिंह को छोड़ गए है। इस अंतिम संस्कार में विधायक रणधीर शर्मा सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?