बुलंदशह में 265 पार हुआ एक्यूआई:प्रदूषण के कारण बंद किए गए स्कूल, सांस के रोगियों की बढ़ी परेशानी
एनसीआर के अलावा बुलंदशहर जिले में पराली और फसल अवशेष ज्यादा जलाने से जिले पर प्रदूषण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। एक्यूआई में लगातार इजाफा हो रहा है। एनसीआर के अलावा जिला गैस चैंबर बना हुआ है। बीते बुधवार से लेकर एकयूआई में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते बुधवार को बुलंदशहर का एक्यूआई 297 रहा। गुरुवार को दिन निकलते ही एकयूआई में इजाफा हुआ। सुबह का एकयूआई 220 रहा। बढ़ते प्रदूषण के चलते अग्रिम आदेशों तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। छात्रों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता गहराते हुए स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। फसलों के अवशेष जलाने से रोकने के लिए प्रशासन लगातार कवायद कर रहा है। प्रशासन लगातार किसानों को जागरूक कर रहा है। कूड़े में आग लगाने को लेकर नगर पालिका प्रशासन पूरी नजर लग रहा है। पराली जलाने जिले में कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिन पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। बच्चों को पौष्टिक आहार खिलाएं सांस के रोगियों की परेशानियां बढ़ती जा रही है। अस्पतालों में अधिकांश मरीज साथ संबंधी बीमारियों से ग्रस्त हैं। चिकित्सकों ने कहा कि ऐसे बढ़ते प्रदूषण में सांस संबंधी रोगियों को एहतियात से बरतनी चाहिए। चेहरे पर मास्क निकलकर बाहर निकलें। डॉक्टर कपिल शर्मा ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण के दौरान बच्चों को खास ख्याल रखने की जरूरत है। बच्चों के स्वास्थ्य पर पढ़ रहे असर को लेकर परिजन चिंतित न हो। उन्हें पौष्टिक आहार खिलाएं। उनके चेहरे को ढक कर रखें। बाहर खुले में धुंध के बीच उन्हें नहीं भेजें।
What's Your Reaction?