बुलंदशहर में 6 घण्टे तक लगा भीषण जाम:10 लाख रुपए का ईंधन स्वाहा, दरोगा ने रॉन्ग साइड से निकाली स्कॉर्पियो; मूकदर्शक बनी रही पुलिस
यूपी पुलिस के एक दारोगा ने भैयादूज के दिन पूरे शहर को करीब 6 घण्टे तक बंधक बना दिया। पूरा शहर इस दारोगा की मनमानी के कारण जाम हो गया। कोतवाली नगर पुलिस ने इसके खिलाफ कार्रवाई की जगह पूरे शहर को जाम होने दिया। दारोगा की इस मनमानी का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर तेजी से वायरल हो गया है। अपनी किरकिरी होते देख बुलंदशहर पुलिस अब कार्रवाई की बात कह रही है। रोंग साइड गाड़ी लाकर शहर की मुख्य सड़क की जाम काले रंग की स्कोर्पियो कार के अंदर वर्दी पहने बैठे इस दारोगा ने शहर की मुख्य सड़क के रॉग साइड से गाड़ी निकालकर पूरे शहर को जाम के हवाले कर दिया। सड़क पर डिवाइडर होने के कारण न तो यह खुद आगे बढ़ पाया और न ही सामने की तरफ से आने वाले वाहन निकल पाए। देखते ही देखते पूरा शहर जाम के हवाले होता चला गया। दरोगा की इस मनमानी से टिर्री चालकों के हौंसले भी बढ़ गए। उन्होंने भी रोंग साइड अपनी टिर्री बढ़ाकर जाम को और अधिक भयावह स्थिति में पहुंचा दिया। मूकदर्शक बनी रही पुलिस ऐसा नहीं है कि पुलिस को इसकी भनक नहीं थी। भैयादूज पर शहर के हर चौराहे पर पुलिस की मौजूदगी थी, लेकिन गाड़ी के अंदर वर्दी पहने बैठे दारोगा को रोकने की हिम्मत कोई भी नहीं जुटा पाया। पुलिस ने शहर को जाम के हवाले होने दिया और मूकदर्शक होकर खड़ी देखती रही। रात 10 बजे सामान्य हुए हालात दारोगा द्वारा यह करतूत स्याना अड्डे से कालाआम तक आने वाली मुख्य सड़क पर की गई। करीब तीन बजे दारोगा ने रोंग साइड गाड़ी घुसाकर शहर को जाम के हवाले कर दिया, जिसके बाद करीब रात 10 बजे हालात सामान्य हो सके। दारोगा की इस करतूत से आम लोगों का करीब 10 लाख रुपए से अधिक का ईंधन जाम में फंसने के कारण स्वाह हो गया। होगी जांच : एसपी सिटी एसपी सिटी शंकर प्रसाद का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। आरोपी दारोगा के खिलाफ भी जांच की जाएगी।
What's Your Reaction?