बृजभूषण बोले- कनाडा तक पहुंच गई अमित शाह की धमक:गोंडा में कहा- कनाडा के लोग भारत से भयभीत हैं, आरोप निराधार
कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कनाडा द्वारा गृहमंत्री अमित शाह पर लगाए गए कथित आरोपों को लेकर जमकर कनाडा पर निशाना साधा है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देखिए एक तो कनाडा की तरफ से गलत बयानबाजी की जा रही है और दूसरा यह लगता है कि गृहमंत्री अमित शाह की धमक कनाडा तक पहुंच गई है। कहीं ना कहीं गृहमंत्री अमित शाह का कथित रूप से नाम लेना कनाडा के लोग भारत से भयभीत हैं। और इसमें अमित शाह की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है जिससे वह लोग चिंतित हो रहे हैं। कनाडा के लोगों का बिना सिर पैर का आरोप है उनके आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है लेकिन कानून अपना काम करेगा। अगर कानून के नजर में चाहे कोई कनाडा में रहता हूं चाहे कोई अमेरिका में रहता हूं अगर भारत से संबंधित है तो भारत का कानून काम करेगा। कनाडा द्वारा लगातार भारत की खिलाफ की जा रही बयान बाजी कनाडा द्वारा जहां एक तरफ लगातार भारत के खिलाफ बयान बाजी करके भारत को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। और अब कनाडा के विदेश मामलों के विदेश उप मंत्री डेविड मॉरिसन ने देश की नागरिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी को एक सवाल के जवाब में बताया है कि गृहमंत्री अमित शाह खालिस्तानियों की हत्या करवा रहे हैं। जिसको लेकर के भारत सरकार द्वारा कनाडा के आरोपी को खारिज कर दिया गया है।
What's Your Reaction?