बेटे ने मां की हत्या कर फेंका था शव, गिरफ्तार:भेजा जेल, बाइक की चाबी देने से मना करने पर था नाराज
रायबरेली में मां ने घर में रखी मोटरसाइकिल की चाबी देने से बेटे को मना किया, तो इस बात से बेटे ने गुस्से में आकर अपनी मां का गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक सलोन कोतवाली क्षेत्र के बिजवलिया के रहने वाली एक महिला का शव मिल था। एरिया थाना क्षेत्र के शारदा नहर के पास के एक गांव भटपुरवा का मामला था। इससे पहले परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। 15 नवंबर को घटना के दिन राकेश पाल पुत्र राम दुलारे पाल (26) निवासी बिजवलिया थाना सलोन ने अपनी मां कलावती से घर में रखी मोटरसाइकिल मांगी। उसने देने से मना कर दिया। उसके बाद उसने अपने भाई को फोन किया, तो उसने भी उसे बाइक नहीं दी। इसके बाद वह घर आकर गुस्से में अपनी मां का गला दबाकर मार दिया। उसके बाद उसने शव को छप्पर के अंदर रख भूसे में छुपाकर रख दिया। इसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर गंगा स्नान करने निकल गया। रात 8:00 बजे वह जब लौटकर आया, तो उसने अपनी मां के शव को बोरी में भरकर घर से 30 किलोमीटर दूर थाना मिल क्षेत्र के भटपुरवा गांव के पास फेंककर फरार हो गया। युवक किया था इंटरकास्ट में लव मैरिज पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 16 नवंबर को परिजनों ने थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना के 15 दिन बाद पुलिस ने गहन जांच करने के बाद और सर्विलांस की मदद से पता लगाया कि इस हत्या में और किसी का नहीं राकेश पाल का ही हाथ है। पुलिस की कड़ी पूछताछ में राकेश ने सच्चाई सामने आई। उसने बताया कि उसने किस प्रकार अपनी मां का कत्ल किया। शव को ठिकाने लगाया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में युवक को हिरासत में ले लिया गया है। युवक के बारे में बताया जा रहा है कि उसने इंटरकास्ट में लव मैरिज की थी। वह अपने परिवार से अलग रह रहा था। लेकिन मोटरसाइकिल न देने की जरा सी बात पर कोई अपनी मां का कत्ल कर दिया।
What's Your Reaction?