मथुरा में हिन्दू संगठनों ने निकाली बाइक रैली:बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जताया विरोध
मथुरा के राया में आरएसएस संघ व अन्य हिन्दुओं संगठनों के द्वारा कस्बे में रैली निकाल हिंदुओं को एक जुट होने का आहवान किया किया हैं।बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार के विरोध में एक बैठक का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा क़स्बा के रेतिया बाजार में किया गया।बैठक सभी वर्णो के लोग उपस्थित रहे।बैठक में आर एस एस के पदाधिकारियों ने बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर प्रकाश डालते हुए हिन्दू एकता पर जोर दिया गया।सभी जाति भेदभाव को छोड़कर एकजुट रहने का आह्वान किया। इसके उपरांत आरएसएस,विश्व हिंदू परिषद,भाजपा,बजरंग दल आदि अनुवांशिक संगठनों ने कस्बा में एक शान्ति यात्रा निकाली।जिसके माध्यम से हर व्यक्ति को हिन्दू एकता के प्रति जागरूक किया गया।साथ ही 4 दिसंबर को मथुरा में होने वाली विशाल जनसभा में पहुच ने की अपील की गई। यह यात्रा रेतिया बाजार होते हुए कटरा बाजार मथुरा मार्ग पुलिस चौकी के समीप नेहरू पार्क पर समापन हुआ। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने जमकर बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाये। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश बंसल, कृपाल सिंह, रामप्रकाश शर्मा , मनोज शर्मा, नगर अध्यक्ष मुकेश पाठक, कालीचरन, प्रमोद कुमार, उत्तम अग्रवाल, भूपेंद्र वशिष्ठ , मानसिंह मोहित अग्रवाल , हरिमोहन सोलंकी आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?