हाथरस में नर्सिंग होम में तीमारदारों का हंगामा:डिलीवरी के बाद ज्यादा रुपए वसूलने, अभद्रता का आरोप, प्रबंधन ने किया इनकार
हाथरस के वर्धमान नर्सिंग होम में फीस को लेकर सोमवार शाम जमकर हंगामा हुआ। कोतवाली सदर के सामने स्थित इस अस्पताल में सचिन कुमार नामक युवक ने स्टाफ पर ज्यादा पैसे वसूलने और अभद्रता का आरोप लगाया। युवक ने बताया कि उसकी पत्नी रीना की डिलीवरी के लिए 28 नवंबर को भर्ती कराया गया था। पहले नार्मल डिलीवरी की बात कही गई, लेकिन बाद में ऑपरेशन का हवाला देकर 20 हजार रुपए मांगे गए। साथ ही, कई बार दवाओं के नाम पर अतिरिक्त पैसे भी वसूले गए। स्टाफ से बहस के बाद बिगड़ा मामला पैसों को लेकर सचिन और नर्सिंग होम के स्टाफ के बीच बहस हो गई, जिससे हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। डॉक्टर ने आरोपों को बताया बेबुनियाद नर्सिंग होम की डॉक्टर प्रियंका ने युवक के सभी आरोपों को गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि मरीज को बिना डिस्चार्ज कराए ले जाया गया और किसी भी तरह की अतिरिक्त वसूली नहीं की गई है।
What's Your Reaction?