ब्वॉयफ्रेंड के कत्ल में पापा संग छात्रा जाएगी जेल:प्रयागराज पुलिस ने छात्रा को साजिश का आरोपी बनाया, उसकी आंखों के सामने हुई हत्या
प्रयागराज में 9वीं के छात्र शैलेश यादव की हत्या के राज से अब पुलिस पर्दा उठाने की तैयारी में हैं। हालांकि भास्कर इस चर्चित हत्याकांड पर पल-पल की रिपोर्ट पहले ही साझा कर करता रहा है। छात्र और छात्रा दोनों नाबालिग। कॉलेज में एक साथ पढ़ने के दौरान इश्क के इस मामले में प्रेमी की हत्या के बाद अब नाबालिग प्रेमिका यानि कक्षा 9वीं की छात्रा जेल की सलाखों के पीछे होगी। प्रयागराज के उतरांव थाने की पुलिस ने अपनी जांच, बयान, साक्ष्य, वैज्ञानिक एविडेंस के आधार पर नाबालिग छात्रा को भी 120 बी यानि साजिश में शामिल होने पर आरोपी बनाया है। नाबालिग छात्र शैलेश की हत्या में नाबालिग छात्रा खुशनुमा (बदला हुआ नाम) भी जेल जाएगी। साथ ही छात्रा के पिता और एक रिश्तेदार को जेल भेजने की तैयारी है। पुलिस की जांच में आया है कि छात्रा से प्रेम प्रसंग की वजह से हत्या की नौबत आई। दोनों पड़ोस में रहते थे। रात में शैलेश छात्रा से मिलने पहुंचा। इसी दौरान पिता और उसके एक रिश्तेदार ने शैलेश को पकड़ लिया और उसकी हत्या कर दी। इसलिए मामले में छात्रा के पिता, रिश्तेदार के साथ 9वीं की छात्रा को भी आरोपी बना दिया गया। कहा यह भी जा रहा है कि छात्र के घरवाले भी छात्रा को सजा दिलाने के लिए अड़े रहे। उनका कहना है कि जब प्यार दोनों तरफ से था तो एक को सजा मौत की मिली दूसरी कैसे अपनी जिंदगी जी सकती है। ऐसे में उस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। मामला दो समुदायों के बीच का है। बड़ी मुश्किल से पुलिस हालात पर काबू पाती रही। जानिये क्या है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सिर, गर्दन, हाथ पर चोट के निशान नाबालिग छात्र शैलेश यादव के शव का पोस्टमॉर्टम रविवार को दो डॉक्टरों के पैनल ने किया। फोटो और वीडियोग्राफी के बीच शव का पोस्टमॉर्टम हुआ। शाम 4.30 बजे के करीब स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल से शव को उतरांव ले जाया गया। पोस्टमार्टम में कॉज ऑफ डेथ यानि मौत की वजह सिर पर गंभीर चोट आई। डॉक्टरों का कहना है कि सिर के पीछे के हिस्से में एक ही जगह इतनी चोट की गई कि सिर में गड्ढा बन गया। यानि जब तक मौत न हो गई वार होता रहा। इसके साथ ही सिर, गर्दन, सीने, हाथ में चोट के निशान मिले हैं। सिर पर इतना वार हुआ कि छात्र अपना बचाव नहीं कर सका। सिर में तीन वार के बाद ही मौत हो गई लेकिन फिर पर भी वार करने के निशान मिले हैं। अब बात करते हैं उस पिता कि जो चुप है छात्रा नाबालिग है। वह तो पुलिस की पूछताछ में टूट गई। उसने कबूल कर लिया कि उससे छात्र से मोबाइल पर एक साल से बातचीत हो रही थी। वह कई बार शैलेश से मिल भी चुकी थी। मोबाइल में दोनों की बातचीत के रिकॉर्ड भी मिल गए। हालांकि दूसरी तरफ छात्रा का पिता पूछताछ में सपोर्ट नहीं कर रहा। बस इतना कहता है कि मेरी बच्ची बहुत छोटी है। उसे जाने दें। मुझे जेल भेज दें। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छात्रा का पिता बातों को घुमा रहा है। उससे पूछताछ की जा रही है। अब तक की जांच से साफ है कि इसी ने शैलेश की हत्या की। क्या कहते हैं अफसर एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह का कहना है कि हत्या के वक्त छात्रा, उसके पिता और एक रिश्तेदार मौजूद थे। तीनों को जेल भेजा जाएगा। थाना प्रभारी उतरांव पंकज त्रिपाठी का कहना है कि जांच, पूछताछ में यही साफ हुआ है कि हत्या के दौरान छात्रा मौजूद थी। उसके पिता ने वार किया। रिश्तेदार की भूमिका भी थी। जानिये क्या है पूरा मामला 9वीं के छात्र की सिर कूचकर हत्या कर दी गई प्रयागराज में 9वीं के छात्र की सिर कूच कर हत्या कर दी गई। शनिवार रात 11 बजे घर से 200 मीटर दूर खून से लथपथ छात्र का शव मिला। घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक मोबाइल, एक जोड़ी चप्पल और फरसा बरामद हुआ। पुलिस ने अफेयर में हत्या की आशंका जताई है। घटना उतरांव थाना क्षेत्र के सराय इस्माइल लाला का पुरा गांव की है। पुलिस घटनास्थल पर मिले फोन और चप्पल के आधार पर गांव के एक मुस्लिम परिवार के घर गई। पता चला कि इस परिवार की लड़की छात्र के साथ पढ़ती थी। दोनों आपस में बातचीत करते थे। परिवार कई बार इसका विरोध जता चुका था। पुलिस ने छात्रा, उसकी मां, पिता, दादा और एक अन्य युवक को हिरासत में लिया है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव का माहौल है। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। लड़की से अफेयर की चर्चा गांव में थी। ग्रामीणों ने पुलिस को फोन किया। सूचना पर एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह पहुंचे। फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया। पुलिस ने रात में ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शैलेश तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। शैलेश के साथ पड़ोस की मुस्लिम लड़की पढ़ती थी। दोनों का अफेयर था। इसकी चर्चा पूरे गांव में थी। मौके से छात्रा के पिता के मोबाइल और चप्पल मिलेपुलिस को शव से करीब 40 मीटर दूर कीपैड मोबाइल, एक जोड़ी चप्पल और फरसा बरामद हुआ। फोन और चप्पल छात्रा के पिता के थे। पुलिस ने उसको चप्पल पहना कर चेक किया। इसके बाद पुलिस ने छात्रा और उसके परिवार को हिरासत में ले लिया। सभी से पूछताछ की जा रही है। शाम को नहीं था शव, रात को मिलामृतक छात्र के पिता ने बताया कि जिस स्थान पर बेटे का शव मिला है। वहां 7 बजे गया था तो कुछ नहीं था। रात 11 बजे जब दोबारा वहां पहुंचा तो बेटे का शव पड़ा था। उसकी हत्या की गई थी। आशंका जताई कि आरोपियों ने छात्र को घर बुलाकर मारा होगा। इसके बाद उसका शव ले जाकर तालाब के पास फेंक दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गांव में चर्चा है कि छात्रा की शैलेश से बात होती थी। एक दो बार दोनों को बात करते हुए छात्रा के परिजनों ने देखा था। तब उन्होंने एक-दूसरे को दूर रहने की हिदायत दी थी। इसे लेकर कभी दोनों परिवारों के बीच कोई विवाद नहीं हुआ। सब कुछ सामान्य चल रहा था।
What's Your Reaction?