भाई दूज पर बस स्टैंड पर उमड़ी बहनों की भीड़:फर्रुखाबाद में सीट को लेकर दिखी मारामारी, खिड़कियों से बच्चों को बस में पहुंचाया
फर्रुखाबाद में भाई दूज के त्योहार पर सुबह से ही रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ है। यात्रियों को बसों के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। जैसे ही बस स्टैंड पर पहुंचती है। उसमें सीट को लेकर मारामारी मच जाती है। भाई दूज पर फर्रुखाबाद रोडवेज बस अड्डे पर सुबह से ही बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ जा पहुंची। सबसे अधिक हरदोई डिपो, शाहजहांपुर डिपो की बसों में यात्रियों की भीड़ हो रही। पहले तो यात्रियों को बस का इंतजार करना पड़ रहा है। बस जैसे ही स्टैंड पर पहुंचती है। सीट को लेकर मारामारी शुरू हो जाती है। रोडवेज बसों में सीट पाने के लिए यात्री बच्चों की जान जोखिम में डालते दिखे। खिड़कियों से बच्चों को चढ़ाकर सीट कब्जाने की होड़ मची है। 108 बसें दौड़ रहीं फर्रुखाबाद रोडवेज बस स्टेशन प्रभारी संतोष कुमार राठौर ने बताया कि निगम की 81 व अनुबंधित 27 बसों सहित कुल 108 बसे लगी हुई है। जिन रूटों पर यात्रियों की अधिक संख्या है। उन रूटों पर बसों के फेरे और संख्या को भी बढ़ाया गया है। सभी बसों पर चालक व परिचालक मौजूद है, बसों का नियमित संचालन कराया जा रहा है। डग्गामार बसों के संचालक भी सक्रिय रोडवेज बस स्टेशन पर हजारों की संख्या में यात्री पहुंचने के डग्गामार बस संचालक सक्रिय हो गए।बस अड्डे के आसपास सवारियां भरने के प्रतिबंध होने के बावजूद बस अड्डे से सवारियों को ले जाते दिख रहे हैं। निजी बसों के दलाल भी बस स्टैंड से यात्रियों को ले जा रहे हैं।भाई दूज के त्योहार पर जहां हजारों की संख्या में बस अड्डे पर यात्री मौजूद है। सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स भी तैनात रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी पुलिस के जवानों को लगाया गया है वहीं महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनाती की गई है। भीड़ अधिक होने के बावजूद भी पुलिसकर्मी लगातार लोगों पर नजर रखे हुए हैं। यात्रियों को कोई सुविधा न हो इसका भी ध्यान दिया जा रहा है।
What's Your Reaction?