भूमाफिया राजीव राणा समेत उसके गैंग पर गैंगस्टर का मुकदमा:पुलिस करेगी संपत्ति जब्त, राजीव राणा की कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी
पीलीभीत बाईपास पर हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी राजीव राणा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। राजीव राणा सहित उसके गैंग के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। गोलीकांड के बाद पुलिस ने राजीव राणा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। कुछ समय पहले ही राजीव राणा जमानत पर जेल से बाहर आया था। कुछ समय पहले ही पुलिस ने राजीव राणा और उसके गैंग के 32 सदस्यों के खिलाफ भूमाफिया की कार्यवाही की और अब गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। राजीव राणा के साथ उसके भाई और बेटे को भी गैंगस्टर बनाया गया है। जिसके बाद अब फिर से राजीव राणा पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है। 22 जून को हुआ था गोलीकांड 22 जून को प्लॉट पर कब्जे को लेकर सरेआम गोलियां चली थी। करीब एक घंटे तक ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी। इस दौरान पूरा इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा था। एक घंटे तक सड़क के दोनो ओर वाहनों की रफ्तार थम सी गई थी। फिल्मी स्टाइल में ताबड़तोड़ फायरिंग से बरेली से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया था। योगी राज में पुलिस के सामने हुई सरेआम फायरिंग के बाद लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े होने लगे थे। गोली कांड के बाद पुलिस ने की ऐसी ऐसी कार्यवाही जो बनेगी नजीर गोली कांड के बाद पुलिस ने 3 मुकदमे दर्ज किए थे। जिसमे दोनो पक्षों की ओर से एक एक मुकदमा दर्ज किया गया था और पुलिस ने भी अपनी तरफ से एक मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में दोनो पक्षों के लोगो की गिरफ्तारी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने राजीव राणा के घर और होटल पर बुलडोजर की कार्यवाही की थी। इसके अलावा दूसरे।पक्ष से आदित्य उपाध्याय के रिजॉर्ट पर भी बुलडोजर की कार्यवाही की गई थी। इंस्पेक्टर ने दर्ज कराया गैंगस्टर का मुकदमा एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि इज्जतनगर थाने में राजीव राणा और उसके गैंग के सदस्य समेत 33 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस गैंग के द्वारा पूर्व में सरकारी भूमि व अन्य भूमियों पर अवैध कब्जा करने के लिए क्रिमिनल प्रयास किए गए और उनके द्वारा इज्जतनगर थाने के अंतर्गत पीलीभीत बाईपास पर एक बड़ी घटना गोलीबारी की गई थी। इस गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। आज उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कड़ी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस गैंग में कुल 33 लोग हैं। अब इन सभी की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी। इन सभी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा संजय राणा 34 वर्ष पुत्र कल्लू राम, सुरेश शर्मा नगर, थाना बारादरी रोहित 26 वर्ष पुत्र राजेश, राजेंद्र नगर, थाना प्रेमनगर रोहित ठाकुर 27 वर्ष पुत्र ओमकार सिंह, दुर्गानगर, थाना बारादरी ओमकार राठौर 29 वर्ष पुत्र केदार राठौर, रिठौरा, थाना हाफिजगंज शिव ओम कुमार 28 वर्ष पुत्र अनिल कुमार, शिवधाम कॉलोनी, थाना सुभाषनगर विशाल 22 वर्ष पुत्र इंद्रपाल, कलापुर, थाना इज्जतनगर अर्जुन कश्यप 27 वर्ष पुत्र द्वारिका प्रसाद, धर्मपुर, थाना हाफिजगंज शैलेश प्रताप 24 वर्ष पुत्र नरेंद्र पाल, राजेंद्र नगर, थाना प्रेमनगर अनिल उर्फ सनी 24 वर्ष पुत्र जगदीश, धर्मपुर, थाना हाफिजगंज संजीव 28 वर्ष पुत्र हालचंद्र, धर्मपुर, थाना हाफिजगंज रविंद्र यादव 32 वर्ष पुत्र चिरौजी लाल, मुड़िया अहमद नगर, थाना इज्जतनगर मुनाजिर 22 वर्ष पुत्र इरशाद अली, ग्राम लभेड़ा, थाना हाफिजगंज मनोज कटियार 23 वर्ष पुत्र डोरी सिंह, म्यौंदूखुर्द कला, थाना भूता नमन गोस्वामी 26 वर्ष पुत्र प्रदीप कुमार, एकता नगर, थाना प्रेमनगर हर्ष शर्मा 24 वर्ष पुत्र नारायण कुमार, राजेंद्र नगर, थाना प्रेमनगर नौज उर्फ नरवीर 21 वर्ष पुत्र विजयपाल यादव, मुड़िया अहमद नगर, थाना इज्जतनगर पंकज गुप्ता 38 वर्ष पुत्र शिव कुमार, कृष्णा नगर कॉलोनी, थाना बारादरी संजय संदेश 36 वर्ष पुत्र बाबूराम जाटव, सैनिक कॉलोनी, थाना इज्जतनगर हरिओम सिंह 46 वर्ष पुत्र कल्लू राम, संजय नगर, थाना बारादरी राधेश्याम 36 वर्ष पुत्र कल्लू राम, संजय नगर, थाना बारादरी आशीष 25 वर्ष पुत्र राजीव कुमार, रामायण आवास, थाना बारादरी राजन राणा 22 वर्ष पुत्र राजीव राणा, रामायण आवास, थाना बारादरी दिनेश कठेरिया 29 वर्ष पुत्र सुरेश कठेरिया, जोगी नवादा, थाना बारादरी सुभाष लोधी 28 वर्ष पुत्र सोमपाल लोधी, अटरिया, थाना सीबीगंज कृष्ण पाल यादव 29 वर्ष पुत्र सुभाष बाबू, खाता, थाना हाफिजगंज धनुष यादव उर्फ गुगी 28 वर्ष पुत्र देवानंद, इंदिरा कॉलोनी, रुद्रपुर, उत्तराखंड मो. हुसैन उर्फ गोला 40 वर्ष पुत्र नवाब, सुखी चौधरी तालाब, थाना किला संजू उर्फ संजय 35 वर्ष पुत्र सुरेंद्र, इंद्रानगर, थाना प्रेमनगर गौरीशंकर राणा 42 वर्ष पुत्र कल्लू राम, संजय नगर, थाना बारादरी अलीम कालिया 25 वर्ष पुत्र अजमुद्दीन, पीरबहोड़ा, थाना इज्जतनगर रवि वाल्मीकि 35 वर्ष पुत्र जगदीश, खलीलपुर रोड, थाना सीबीगंज ललित सक्सेना 32 वर्ष पुत्र ईश्वरीदयाल, मठलक्ष्मीपुर, थाना इज्जतनगर
What's Your Reaction?