मंडी का जवान सियाचिन में शहीद:मंगलवार को घर पहुंचेगी पार्थिव देह; डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

मंडी के जवान नवल किशोर सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हो गए। नवल किशोर ने शनिवार को अपने माता-पिता से फोन पर आखिरी बार बात की थी। 2017 में जैक राइफल में भर्ती हुए थे। डेढ़ साल पहले ही नवल किशोर की शादी हुई। मंगलवार को उनकी पार्थिव देह घर पहुंचेगी। नवल किशोर सदोह पंचायत के जलौन गांव के रहने वाले हैं। 28 वर्षीय शहीद हवलदार नवल किशोर की पत्नी भी कॉन्स्टेबल श्वेता किन्नौर के टापरी पुलिस स्टेशन में तैनात हैं। शहीद के पिता भगत राम ने बताया कि उन्हें रविवार को नवल किशोर के शहीद होने की सूचना यूनिट से सैन्य अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि नवल किशोर ढाई महीने पहले चार दिन की छुट्टी काटकर सियाचिन ग्लेशियर में ड्यूटी के लिए गया था और दोबारा मार्च में छुट्टी आने की बात कही थी। छोटा भाई भी जैक राइफल में तैनात शहीद नवल किशोर अपने पीछे माता-पिता, पत्नी व छोटे भाई को छोड़ गए हैं। शहीद का छोटा भाई सुनील भी सेना में भर्ती होकर 8 जैक राइफल में तैनात हैं। कोटली के तहसीलदार विकास कुमार, पटवारी व पंचायत प्रधान देवी चंद ने शहीद के घर जाकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। मंगलवार को घर पहुंचेगी पार्थिव देह सैनिक कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल गोपाल गुलेरिया ने बताया कि हवलदार नवल किशोर की यूनिट से कमांडर द्वारा उन्हें नवल किशोर के शहीद होने की सूचना प्राप्त हुई है। शहीद की पार्थिव देह मंगलवार को चंडीगढ़ के लिए एयर लिफ्ट की जाएगी। जहां से सड़क मार्ग द्वारा उनके घर जलौन पहुंचाया जाएगा और सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर होगा।

Dec 2, 2024 - 21:40
 0  4.2k
मंडी का जवान सियाचिन में शहीद:मंगलवार को घर पहुंचेगी पार्थिव देह; डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
मंडी के जवान नवल किशोर सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हो गए। नवल किशोर ने शनिवार को अपने माता-पिता से फोन पर आखिरी बार बात की थी। 2017 में जैक राइफल में भर्ती हुए थे। डेढ़ साल पहले ही नवल किशोर की शादी हुई। मंगलवार को उनकी पार्थिव देह घर पहुंचेगी। नवल किशोर सदोह पंचायत के जलौन गांव के रहने वाले हैं। 28 वर्षीय शहीद हवलदार नवल किशोर की पत्नी भी कॉन्स्टेबल श्वेता किन्नौर के टापरी पुलिस स्टेशन में तैनात हैं। शहीद के पिता भगत राम ने बताया कि उन्हें रविवार को नवल किशोर के शहीद होने की सूचना यूनिट से सैन्य अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि नवल किशोर ढाई महीने पहले चार दिन की छुट्टी काटकर सियाचिन ग्लेशियर में ड्यूटी के लिए गया था और दोबारा मार्च में छुट्टी आने की बात कही थी। छोटा भाई भी जैक राइफल में तैनात शहीद नवल किशोर अपने पीछे माता-पिता, पत्नी व छोटे भाई को छोड़ गए हैं। शहीद का छोटा भाई सुनील भी सेना में भर्ती होकर 8 जैक राइफल में तैनात हैं। कोटली के तहसीलदार विकास कुमार, पटवारी व पंचायत प्रधान देवी चंद ने शहीद के घर जाकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। मंगलवार को घर पहुंचेगी पार्थिव देह सैनिक कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल गोपाल गुलेरिया ने बताया कि हवलदार नवल किशोर की यूनिट से कमांडर द्वारा उन्हें नवल किशोर के शहीद होने की सूचना प्राप्त हुई है। शहीद की पार्थिव देह मंगलवार को चंडीगढ़ के लिए एयर लिफ्ट की जाएगी। जहां से सड़क मार्ग द्वारा उनके घर जलौन पहुंचाया जाएगा और सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow