मऊ में तेज आवाज में डीजे बजाने पर कार्रवाई:यातायात पुलिस ने वाहन किया सीज, 36 हजार रुपए का किया चालान
मऊ में ध्वनि प्रदूषण और यातायात नियमों का उलंघन करना एक डीजे संचालक को भारी पड़ गया। यातायात पुलिस ने चेकिंग के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने वाले संतोष रॉक डीजे की गाड़ी को रोक लिया। जब जाँच किया तो पता चला कि डीजे लदे मैजिक वाहन का फिटनेस भी फेल है। ऐसे में यातायात पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान करते हुए गाड़ी को सीज कर दिया। साथ ही ध्वनि प्रदूषण और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 36 हजार का चालान काटा है। मामला नगर के गाजीपुर तिराहा का है। यहाँ पर शाम के समय यातायात प्रभारी एस.एस. पांडे अपनी पूरी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान तेज आवाज में डीजे बजाते हुए एक वाहन पहुंच गया। जिसको यातायात पुलिस ने रोक लिया और वाहन की जाँच शुरू कर दी। जिसमें वाहन का फिटनेस फेल पाया गया। ऐसे में बिना फिटनेस के वाहन चलाने और तेज आवाज में डीजे बजाने पर कार्रवाई की गई। इस दौरान यातायात प्रभारी एसएस पांडेय ने बताया कि एसपी इलामारन जी. के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में नगर के गाजीपुर तिराहा पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान तेज आवाज में डीजे बजाते हुए एक वाहन जा रहा था। जिसे रोक कर चेक किया गया तो उसका फिटनेस फेल पाया गया। जिला अधिकारी के निर्देश के क्रम में तेज आवाज में डीजे बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकार बिना फिटनेस के वाहन चलाने व रात के 10 बजे तेज आवाज में डीजे बजाने पर 36 हजार का चालान काट कर वाहन को सीज कर दिया गया।
What's Your Reaction?