मथुरा में PWD की जमीन पर कर रहे थे कब्जा:SDM ने एक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, एक जेसीबी, तीन डंपर पकड़े
मथुरा में देर रात पीडब्ल्यूडी की जमीन पर कब्जा कर रहे एक व्यक्ति को एसडीएम ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही मौके पर मिट्टी खुदाई का कार्य कर रही एक जेसीबी, तीन डंपर को जब्त कर सीज की कार्रवाई की गई है। महावन तहसील के अंतर्गत गोकुल बैराज के समीप में कुछ लोग सरकारी भूमि पर मिट्टी डाल कर कब्जा अवैध कर रहे थे। जिसकी जानकारी महावन एसडीएम आदेश कुमार को मिली। मौके पर एसडीएम महावन एवं सीओ पहुंचे। उन्होंने देखा कि गोकुल से महावन जाने वाले मार्ग पर सरकारी जमीन है जिस पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं और जेसीबी एवं डंपरों से मिट्टी की खुदाई कर डाल रहे हैं। एसडीएम ने मौके से तीन मिट्टी से भरे डंपर एवं एक जेसीबी मशीन बरामद की। साथ ही जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले एक व्यक्ति पप्पू पुत्र राम खिलाड़ी को भी हिरासत में लेकर महावन पुलिस के हवाले कर दिया हैं। एसडीएम महावन आदेश कुमार ने बताया गोकुल में लोक निर्माण विभाग की जमीन पर मिट्टी डाल कर कब्जा किया जा रहा था। इससे पूर्व रोड पर लगी रेलिंग को तोड़ दिया गया, जिसमें तीन डंपर एवं एक जेसीबी मशीन को मौके से बरामद किया गया। जिन्हें खप्परपुर पुलिस चौकी पर खड़ा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग को अवगत कराया गया है खनन विभाग ने डंपरों को सीज किया गया है। वहीं लोग निर्माण विभाग के द्वारा महावन थाने में तहरीर दी गई है।
What's Your Reaction?