मथुरा में ठगी करने वाले 6 ठग गिरफ्तार:फोटो अपलोड कर सस्ते सामान की लालच देते, अश्लील क्लीप बनाकर करते ब्लैकमेल
मथुरा की गोवर्धन पुलिस ने कई साइटों पर ऑनलाइन सस्ते सामान का झांसा देकर साइबर ठगी करने वाले 6 ठगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस को लंबे समय से उनकी तलाश थी। थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गांव मुड़सेरस से नगला अकातिया जाने वाले रास्ते पर खेत से उम्मर, साहिल, ताहिर, आमिर, शहजाद, मौसम निवासीगण ग्राम नगला अकातिया थाना गोवर्धन को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 6 मोबाइल फोन, 6 फर्जी आधार कार्ड, एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है। झांसा देकर खाते में रकम डलवाते थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी फर्जी आधार कार्डों से विभिन्न कंपनियों के सिम खरीदते थे। इन्हीं के सहारे विभिन्न साइट्स पर सस्ते दामों पर टीवी, फ्रिज, एसी आदि के फोटो डालकर लोगों को भ्रमित कर अपने जाल में फंसाते थे। अपने झांसे में लेकर अपने खाते में रकम डलवा लेते थे। होम डिलीवरी के नाम पर भी रकम ले लेते थे। पहचान वाला बनकर भी रकम मांगते थे। कई बार स्क्रीन रिकार्डिंग कर अश्लील क्लीप बना लेते थे। इस एवज में भी रकम ऐंठते का काम करते हैं। आपको बता दें कि मथुरा में साइबर ठगी का लंबे समय से जाल फैला हुआ है और आए दिन कोई ना कोई लोगों के जाल में फंस जाता है। जिससे वह ठगी का शिकार हो जाता है लेकिन पुलिस साइबर ठगों पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पा रही है।
What's Your Reaction?