लखनऊ में तेज रफ्तार ले गई दो दोस्तों की जान:विदेश में एसी और बाइक मकैनिक बनने का था प्लान, परिजन बेहाल

लखनऊ में दोस्तों की बाइक का तेज रफ्तार बाइक चलाने के शौक ने उनकी जान ले ली। वह तो विदेश जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन जान चली गई। पासपोर्ट तो नहीं बन पाया, लेकिन उनका ऊपर जाने का वीजा सीधे आ गया, यह कह कर रोड एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले अरशद के पिता फफक-फफक रोने लगे। उनका कहना था कि उनका बेटा बब्बू के साथ साऊदी जाकर एसी का मकैनिक बनना चाहता था, वहीं बब्बू बाइक का, लेकिन खुदा को कुछ और ही मंजूर था। गुरुवार सुबह अरशद और बब्बू की देवा मेला देखर लौटते वक्त रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। जब वह करीब 100 की स्पीड में बाइक चला रहे थे। 12वीं में फेल होने के बाद विदेश जाने की करने लगा था तैयारी बालू अड्डा निवासी असलम ने बताया कि उनका बेटा अरशद पढ़ने में अच्छा नहीं था। उसका टैक्निकल चीजों में बहुत मन लगता था। 12वीं में फेल होने के बाद वह एसी बनाने का काम सीखने लगा था। वह कहता था कि अब्बू कोराना के चलते आपकी दुकान बंद हो गई। आप बेरोजगार हो गए। हम साऊदी जाकर एसी मकैनिक बनेगा और खूब पैसा कमाएगा। जिससे कच्चे घर को पक्का करेगा और बहनों के निकाह में मदद करेंगे। इसके लिए पासपोर्ट और वीजा बनवा दो। वह खुद कुछ लोगों से इसके लिए संपर्क में था, क्या पता था कि उसकी मौत का वीजा बनकर आएगा। चार भाई बहनों में दूसरे नंबर के अरशद की मौत की खबर सुनकर पिता असलम गश खाकर गिर गए थे। उन्होंने बताया कि वह सात बजे के करीब सदर नाले के पास रहने वाले बब्बू और उसके चाचेरे भाई कामरान के साथ निकला था। रात दो बजे तक घर न आने पर फोन किया, लेकिन मोबाइल बंद था। सुबह दोस्त ने उसकी मौत की मनहूस खबर सुनाई। चंदन हास्पिटल पहुंचकर देखा तो उसका सिर फटा था और उसकी सांसे थम चुकी थी। जबकि कामरान के हाथ की हड्डी टूटी थी। उसने यही कहा कि पता नहीं यह स्पीड जान लेवा बन जाएगी। वह पीछे बैठा था, इसलिए बाइक से पहले ही गिर गया और बच गया। बब्बू रील बनाकर इंस्टा पर था डालता, परिजनों स्टंट से किया इंकार बब्बू के भाई सलीम ने बताया कि दोनों रिश्तेदार कामरान के साथ एक परिचित की बाइक लेकर गए थे। उनके साथ फरीदीपुर निवासी ममेरा भाई कबीर भी गया था। उसने ही दुर्घटना की सूचना दी। भाई गाड़ी तेज चलाता था, लेकिन स्टंट नहीं करता था। घटना के वक्त भी बाइक 80-90 के बीच रही होगी। किसी वाहन के आने से वह अनियंत्रित हुई। लोग उनकी रील को देखकर तेज रफ्तार में बाइक चलाने की बात कह रहे हैं। जबकि मौके पर और पुलिस ने ऐसा कुछ नहीं बताया। हां यह सही है कि बब्बू रील बनाकर इंस्टा पर डालता था। बब्बू ने गोमतीनगर का एक वीडियो इंस्टा पर जारी किया था। इसके अलवा उसके इस तरह के कोई वीडियो नहीं है। अरशद के इंस्टा पर भी सिर्फ तेज रफ्तार बाइक के ही वीडियो हैं, स्टंट के एक भी नहीं। उसका भी 1090 चौराहे पर रफ्तार बाइक चलाने का ही वीडियो है, न कि स्टंट का। बब्बू डॉन के नाम से थी इंस्टा पर आईडी बब्बू की बब्बू डॉन के नाम से इंस्टा पर आईडी है। उसके सिर्फ 1549 फॉलोअर हैं। जिसमें कुछ वीडियो तेज रफ्तार बाइक चलाने के भी हैं। चार दिन पहले उसने बाइकर्स गैंग के साथ वीडियो बनाकर पोस्ट डाला था।

Oct 25, 2024 - 06:40
 52  501.8k
लखनऊ में तेज रफ्तार ले गई दो दोस्तों की जान:विदेश में एसी और बाइक मकैनिक बनने का था प्लान, परिजन बेहाल
लखनऊ में दोस्तों की बाइक का तेज रफ्तार बाइक चलाने के शौक ने उनकी जान ले ली। वह तो विदेश जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन जान चली गई। पासपोर्ट तो नहीं बन पाया, लेकिन उनका ऊपर जाने का वीजा सीधे आ गया, यह कह कर रोड एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले अरशद के पिता फफक-फफक रोने लगे। उनका कहना था कि उनका बेटा बब्बू के साथ साऊदी जाकर एसी का मकैनिक बनना चाहता था, वहीं बब्बू बाइक का, लेकिन खुदा को कुछ और ही मंजूर था। गुरुवार सुबह अरशद और बब्बू की देवा मेला देखर लौटते वक्त रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। जब वह करीब 100 की स्पीड में बाइक चला रहे थे। 12वीं में फेल होने के बाद विदेश जाने की करने लगा था तैयारी बालू अड्डा निवासी असलम ने बताया कि उनका बेटा अरशद पढ़ने में अच्छा नहीं था। उसका टैक्निकल चीजों में बहुत मन लगता था। 12वीं में फेल होने के बाद वह एसी बनाने का काम सीखने लगा था। वह कहता था कि अब्बू कोराना के चलते आपकी दुकान बंद हो गई। आप बेरोजगार हो गए। हम साऊदी जाकर एसी मकैनिक बनेगा और खूब पैसा कमाएगा। जिससे कच्चे घर को पक्का करेगा और बहनों के निकाह में मदद करेंगे। इसके लिए पासपोर्ट और वीजा बनवा दो। वह खुद कुछ लोगों से इसके लिए संपर्क में था, क्या पता था कि उसकी मौत का वीजा बनकर आएगा। चार भाई बहनों में दूसरे नंबर के अरशद की मौत की खबर सुनकर पिता असलम गश खाकर गिर गए थे। उन्होंने बताया कि वह सात बजे के करीब सदर नाले के पास रहने वाले बब्बू और उसके चाचेरे भाई कामरान के साथ निकला था। रात दो बजे तक घर न आने पर फोन किया, लेकिन मोबाइल बंद था। सुबह दोस्त ने उसकी मौत की मनहूस खबर सुनाई। चंदन हास्पिटल पहुंचकर देखा तो उसका सिर फटा था और उसकी सांसे थम चुकी थी। जबकि कामरान के हाथ की हड्डी टूटी थी। उसने यही कहा कि पता नहीं यह स्पीड जान लेवा बन जाएगी। वह पीछे बैठा था, इसलिए बाइक से पहले ही गिर गया और बच गया। बब्बू रील बनाकर इंस्टा पर था डालता, परिजनों स्टंट से किया इंकार बब्बू के भाई सलीम ने बताया कि दोनों रिश्तेदार कामरान के साथ एक परिचित की बाइक लेकर गए थे। उनके साथ फरीदीपुर निवासी ममेरा भाई कबीर भी गया था। उसने ही दुर्घटना की सूचना दी। भाई गाड़ी तेज चलाता था, लेकिन स्टंट नहीं करता था। घटना के वक्त भी बाइक 80-90 के बीच रही होगी। किसी वाहन के आने से वह अनियंत्रित हुई। लोग उनकी रील को देखकर तेज रफ्तार में बाइक चलाने की बात कह रहे हैं। जबकि मौके पर और पुलिस ने ऐसा कुछ नहीं बताया। हां यह सही है कि बब्बू रील बनाकर इंस्टा पर डालता था। बब्बू ने गोमतीनगर का एक वीडियो इंस्टा पर जारी किया था। इसके अलवा उसके इस तरह के कोई वीडियो नहीं है। अरशद के इंस्टा पर भी सिर्फ तेज रफ्तार बाइक के ही वीडियो हैं, स्टंट के एक भी नहीं। उसका भी 1090 चौराहे पर रफ्तार बाइक चलाने का ही वीडियो है, न कि स्टंट का। बब्बू डॉन के नाम से थी इंस्टा पर आईडी बब्बू की बब्बू डॉन के नाम से इंस्टा पर आईडी है। उसके सिर्फ 1549 फॉलोअर हैं। जिसमें कुछ वीडियो तेज रफ्तार बाइक चलाने के भी हैं। चार दिन पहले उसने बाइकर्स गैंग के साथ वीडियो बनाकर पोस्ट डाला था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow