मथुरा में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़:जवाबी फायरिंग में दो के पैर में लगी गोली, लूट का सामान बरामद
मथुरा में पुलिस की लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मथुरा की रिफाइनरी पुलिस को सूचना मिली के क्षेत्र में चोरी एवं लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले साथ लुटेरे बदमाश ऑटो में सवार होकर चोरी किए गए माल को ठिकाने लगाने के लिए जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और बाद रेलवे स्टेशन के समीप घेराबंदी कर ली। एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि तीनों बदमाशों ने अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया, इस जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी बदमाशों पर गोली चलाई जिसके चलते दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई और घायल हो गए। बदमाशों के घायल होने पर पुलिस ने उन्हें तो दबोच लिया पूछताछ में उन्होंने बताया कि रिफाइनरी क्षेत्र में हुई लूट व घरों में चोरी की घटनाओं को उनके द्वारा अंजाम दिया गया है , साथ ही ऑटो में भरकर चोरी लूट के समान को बेचने के लिए जा रहे थे। पकड़े गए बदमाश कपूर उर्फ कपूरा फिरोजाबाद, समीर पुत्र कल्लू खंदारी आगरा, राहुल पुत्र बासदेव खंदारी आगरा के रहने वाले हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक ऑटो, दो अवैध तमंचा चार जिंदा कारतूस, चार खोखा कारतूस, पांच बैटरी व वायर ,₹9000 की नगदी बरामद की है। एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों की विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और उनके अधिक आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
What's Your Reaction?