मथुरा में बराबरी पर छूटी एक लाख की कुश्ती:मथुरा के बलदेव में हुआ विशाल कुश्ती दंगल
मथुरा में मल्ल विद्या को बढ़ावा देने के लिए लगातार कुश्ती दंगल के आयोजन होते हैं। जिससे इस ब्रज की की पहचान बनी रहे, क्योंकि मल्ल विद्या के जनक ब्रज के राजा ठाकुर श्री दाऊजी जी महाराज को माना गया है। उन्हीं के द्वारा इस ब्रज में मल्ल विद्या की शुरुआत की गई थी। इसी परंपरा को निभाते हुए मथुरा के गांव सेलखेड़ा में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। यह दंगल स्वर्गीय फूली पहलवान की स्मृति में हुआ था। देर रात तक चले इस कुश्ती दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान भरत पाराशर ने आखिरी कुश्ती का आयोजन कराया। जिसमें भारत केसरी हरकेश पहलवान और कानपुर के ठाकुर अभिनायक सिंह पहलवान के बीच 1 लाख रुपए और एक गुर्ज का इनाम रखा गया। 30 मिनट तक चली कांटे की इस टक्कर में दोनों पहलवान बराबरी पर रहे। इन पहलवानों के बीच भी हुई कुश्ती कुश्ती दंगल के प्रमुख मुकाबलों में आकाश पहलवान (सेलखेड़ा) ने बंटी पहलवान (अलीगढ़) को हराकर 61,000 रुपए और एक गुर्ज जीता। तीसरे मुकाबले में नित्या पहलवान (बरौली) ने गोविंद पहलवान (हरियाणा) को हराकर 51,000 रुपए अपने नाम किए। हरिओम पहलवान और बबलू पहलवान के बीच 41,000 रुपए पर हुई कुश्ती भी बराबरी पर समाप्त हुई। सेवा पहलवान (बेरुखा) और देवा पहलवान (अखाड़ा भूतेश्वर) के बीच 31,000 रुपए पर हुई कुश्ती भी कांटे की टक्कर के बाद बराबरी पर रही। महिला कुश्ती में खुशी पहलवान (अखाड़ा बरौली) ने पूनम पहलवान (पलवल, नोएडा) को हराकर 31,000 रुपए जीते। अन्य मुकाबलों में श्यामवीर पहलवान (बरौली) और रिंकू पहलवान (भिंड, मध्य प्रदेश) के बीच कुश्ती भी 31,000 रुपए पर बराबरी पर समाप्त हुई। पहलवानों को समानित भी किया गया इस कुश्ती दंगल में दूर-दराज से आए पहलवानों का स्वागत किया गया और उन्हें विभिन्न इनामों से सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में क्षेत्र की सरदारी, रेफरी टीम, कोच तेजबहादुर सिंह (बरौली अखाड़ा) तथा कई विशिष्ट अतिथियों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंह (जिला पंचायत सदस्य), राम रसपाल पौनिया (पूर्व जिला अध्यक्ष रालोद) राजेंद्र सिकरवार, बलदेव ब्लॉक प्रमुख, प्रतीक भरंगर, प्रवीन चौधरी, जसवंत सिंह, और मनोज मास्टर आदि गणमान्य व अतिथि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?