मथुरा में योगा रिसर्च इंस्टीट्यूट के कर्मचारी ने दी जान:कमरे में फंदे से लटका मिला शव, एक माह पहले आए थे
मथुरा के वृंदावन में परिक्रमा मार्ग स्थित एसएम योगा रिचर्स इंस्टीट्यूट न्यूरो पैठे हॉस्पिटल में कार्यरत एक कर्मचारी ने फांसी के फंदे लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक की टीम ने मौके से सबूत इकट्ठे कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार निरंजन कुमार, हिलसा नालंदा बिहार के रहने वाले हैं। वह परिक्रमा मार्ग स्थित तुलसीवन आश्रम के समीप स्थित एसएम योगा रिसर्च इंस्टीट्यूट न्यूरो पैठे हॉस्पिटल में कार्यरत हैं। शुक्रवार को हॉस्पिटल के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी आश्रम में कार्यरत अन्य कर्मचारियों को तब हुई, जब सुबह अपने कमरे से बाहर नहीं आए। जब लोगो ने कमरे से झांक कर देखा तो उनका शव फंदे से लटका हुआ था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने शव को फंदे उतारकर सबूत एकत्रित किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता लग सकेगा। लोगों ने बताया कि वह एक महीने पहले ही आए थे। कुछ दिन से डिप्रेशन में दिख रहे थे।
What's Your Reaction?