जालौन में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला युवक का शव:2 दिन पहले तहसीलदार के पिता ने FIR कराई थी, जिसके बाद से लापता था
जालौन में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। युवक के खिलाफ एट कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। उस पर हमीरपुर में तैनात तहसीलदार के पिता के साथ मारपीट का आरोप है। 2 पहले मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह गायब था। ट्रैक पर युवक के शव मिलने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। घटना एट कोतवाली क्षेत्र के शहपुरा से निकली झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक की है। तहसीलदार के पिता से हुआ था विवाद उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कपासी का रहने वाला 19 वर्षीय युवक मधुर पटेल पुत्र सत्यप्रकाश पटेल दो दिन पहले एट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदोई गूजर के रहने वाले कुछ दोस्तों के साथ सिगरेट पी रहा था। इसी दौरान मधुर का विवाद हमीरपुर में तैनात तहसीलदार के पिता हरदोई गुजर के रहने वाले गजराज पाल से हो गया। इस पर गजराज पाल ने एट थाने में मधुर पटेल पर मारपीट करने का शिकायती पत्र दिया था। जिस पर पुलिस ने BNS की धाराओं में FIR दर्ज कर ली थी। जिसके बाद पुलिस युवक के घर पहुंची थी, मगर युवक घटना के बाद से ही घर नहीं पहुंचा था। जिस पर पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक के पिता से युवक को थाने लाने के लिए कहा था। पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव माना जा रहा है कि इसकी जानकारी मधुर को लगी तो वह घबराकर छिप गया था। शाम को वह घर से निकल गया और रात में घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। रात भर जब उसका पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई थी। शुक्रवार को परिजनों को सूचना मिली की मधुर का शव फाटक के पास पड़ा है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
What's Your Reaction?