मथुरा में सर्दी को लेकर परिवहन निगम ने की तैयारी:बसों में दुर्घटना से बचाव के लिए लगवाई गईं फॉग लाइट और रिफलेक्टर
सर्दी शुरू होते ही मथुरा में परिवहन निगम की ओर से रोडवेज बसों की व्यवस्थाएं दुरस्त की जा रही हैं। यहा रोडवेज बसों के शीशे, फॉग लाइट और रिफलेक्टर टैप लगाए गए हैं, इससे सर्दी के दौरान कोहरे में बस किसी बड़े हादसे का शिकार न हो सके। वहीं रोडवेज की व्यवस्थाओं को लेकर एसएसआई ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में कोहरा भी अधिक पड़ता है या,त्रियों की सुविधाओं के लिए एवं दुर्घटनाओं से बचाव के लिए रोडवेज विभाग द्वारा अब बसों में फॉग लाइट रिफ्लेक्टर एवं शीशे लगाए जा रहे हैं, वहीं बताया जा रहा है कि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसको लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। रोडवेज विभाग ने बताया कि अधिक कोहरा होने के चलते चालक एवं परिचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह बसों को जहां अधिक कोहरा हो वहां बस को साइड में खड़ा कर ले और यात्रियों को सुविधा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि कोहरे के समय अधिक दुर्घटना होने की संभावना रहती है जिसकी वजह से लोगों की जान चली जाती है। ऐसे में उनके द्वारा मथुरा जनपद की सभी बसों पर फॉग लाइट रिफ्लेक्टर व उनके शीशों की मरम्मत की जा रही है, इससे लेकर यात्रियों को सुविधा मिलेगी और दुर्घटना होने से भी बचेंगे।
What's Your Reaction?