मथुरा में सड़क पर शव रखकर परिजन ने किया प्रदर्शन:हत्या का खुलासा न होने से नाराज थे, सीओ ने दो दिन में केस सुलझाने का दिया आश्वासन
मथुरा के महावन थाना महावन क्षेत्र में शनिवार की रात नौ बजे यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 115 के नीचे कारब सिहोरा रोड़ पर कुल्हाड़ी से युवक की हत्या कर दी गई थी। जिसमें महावन पुलिस के साथ एसओजी, स्वाट टीम, डॉग स्क्वायड टीम लगाई गई हैं। पुलिस द्वारा गांव सुखदेवपुर से लेकर सिहोरा, नगला तेजा,कारब में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। लेकिन अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं लगने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने गांव कारब के समीप राया बलदेव रोड़ पर जाम लगा दिया जिससे राहगीरों को परेशान होने लगे। ग्राम पंचायत धनुआ गढ़ी के प्रधान भोला चौधरी का भांजा पंकज निवासी करील थाना मुरसान बचपन से मामा के यहां रहता था शनिवार को शाम पांच बजे घर से मथुरा शहर दूध लेकर गया था रात नौ बजे अपने घर लौट रहा था कारब सिहोरा रोड़ पर स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे के पुल के नीचे राहगीरों को उसका लहुलुहान हालत में शव मिला जिसकी जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड टीम द्वारा जांच के लिए नमूने लिए गए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रविवार को दोपहर बाद ग्रामीण राया बलदेव रोड़ पर गांव बहादुरपुर के समीप एकत्रित हुए उन्होंने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया जिससे राहगीर परेशान होने लगे । सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई जानकारी मिलते ही महावन,राया बलदेव,जमुनापार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची उन्होंने समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण एवं पुलिस के बीच झड़पें होने लगी ग्रामीण शव को लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाम लगाने के लिए चलने लगे कुछ देर बाद सीओ महावन भूषण वर्मा पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों को समझाया लेकिन ग्रामीण हत्या का खुलासा करने के लिए अड़े रहे सीओ ने दो दिन का समय मांगा कहा दो दिन में हत्या का खुलासा कर दिया जायेगा। सीओ महावन भूषण वर्मा ने बताया कि युवक की हत्या को लेकर चार टीम गठित की गई हैं क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं दो दिन के अंदर हत्या का खुलासा कर दिया जायेगा।
What's Your Reaction?