मथुरा में हुई संत सभा:सनातन बोर्ड के गठन की उठी मांग,16 नवंबर को दिल्ली में जुटेंगे साधु संत और धर्माचार्य
दिल्ली में 16 नवंबर को दिल्ली में सनातन बोर्ड के गठन की मांग के लिए सनातन संत संसद का आयोजन किया जा रहा है। इस संसद में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों इसके लिए मथुरा के वृंदावन में साधु संत और धर्माचार्यों की एक बैठक हुई। संत सुतीक्ष्ण दास महाराज की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दिल्ली के अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की। सनातन न्यास फाउंडेशन ने की मीटिंग सनातन न्यास फाउंडेशन के तत्वावधान में महंत सुतीक्ष्ण दास महाराज की अध्यक्षता में सुदामा कुटी आश्रम में संत सभा का आयोजन किया गया। सभा में 16 नवंबर को दिल्ली में होने वाली विराट सनातन धर्म संसद को सफल बनाने पर विचार हुआ। सनातन न्यास फाउंडेशन के अध्यक्ष देवकी नंदन ठाकुर जी ने कहा कि अब समय करो या मरो का है,हमें हर कीमत पर सनातन बोर्ड का गठन सरकार द्वारा कराना है। शास्त्र के साथ रखना होगा शस्त्र धर्म गुरु देवकी नंदन महाराज ने कहा कि 16 नवंबर को हिन्दुओं को अपनी शक्ति दिल्ली में दिखाकर ये बताना है कि हिन्दू अब और सहन नहीं करेगा। धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि वृन्दावन का संत समाज, धर्माचार्य और हम सब पूरी तरह से इस आन्दोलन को सफल बनायेंगे। नाभा पीठाधीश्वर सुतीक्ष्ण देवाचार्य महाराज ने कहा कि अब हिंदुओं को शास्त्र के साथ शस्त्र भी रखना होगा।अब हमें अपना हक मांगना नहीं है बल्कि छीनना है। सनातन बोर्ड के जरिए धर्म और संस्कृति की होगी रक्षा बैठक में स्वामी गोविंदा नंद तीर्थ ने कहा कि वक्फ बोर्ड ने हमारे सनातन समाज की भारी मात्रा में जमीन कब्जा कर ली है। अब सनातन बोर्ड बना कर हमें सनातन धर्म एवं संस्कृति की रक्षा करनी है। बैठक का संचालन आचार्य मृदुल कांत शास्त्री ने किया। सनातन धर्म संसद में रखे जाएंगे 3 प्रस्ताव बैठक में देवकी नंदन महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संसद में देश में जल्द से जल्द सनातन बोर्ड के गठन की मांग रखी जाएगी। जिससे सनातनी संतों एवं धर्मालंबियों को साथ लेकर सनातन विरोधी कार्यों पर रोक लगाने एवं सनातनी तीर्थ स्थानों,मंदिरों के बचाव और प्रबंधन को सुरक्षित रखा जायेगा। इसके अलावा श्री कृष्ण जन्मभूमि को अतिक्रमण मुक्त कर भव्य मंदिर का निर्माण हो इसके लिए सभी मामलों को प्रमुखता के आधार पर सुनवाई की मांग की जाएगी। वहीं तिरुपति बालाजी प्रसादम मामले में दोषियों को सामने लाकर कार्यवाही की मांग की जाएगी। यह रहे मौजूद कार्यक्रम में महंत फूलडोल बिहारी दास, स्वामी सत्यमित्रानंद,महा मंडलेश्वर स्वामी राम स्वरूप दास, महा मंडलेश्वर स्वामी चित्र प्रकाशानंद,स्वामी बलरामाचार्य,पीपा द्वाराचार स्वामी बलराम देवाचार्य, महा मंडलेश्वर स्वामी कृष्णा नंद महंत देवानंद परमहंस, महंत, अतुल कृष्ण दास,महंत दशरथ दास महंत प्रहलाद दास,राम विलास चतुर्वेदी,महेंद्र प्रताप सिंह,तीर्थ पुरोहित श्याम सुंदर गौतम आदि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?