मवाना थाने में हंगामा करने पर वाले नेताओं पर मुकदमा:दोनों पक्षों की तहरीर पर हुए 3 मुकदमे, 2 पुलिसकर्मियों पर गिर चुकी है गाज
मेरठ के मवाना थाने में सपा, भाजपा नेताओं के हंगामे के मामले में पुलिस ने 3 मुकदमे लिखे हैं। दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को तहरीर मिली। तहरीर के आधार पर सपा नेताओं पर 2 और भाजपाइयों पर 1 मुकदमा लिखा गया है। बता दें कि मवाना में गुडमंडी स्थित मंदिर प्रकरण को लेकर पिछले दिनों सपा, भाजपा नेता आमने सामने आ गए थे। दोनों ने थाने में देर रात हंगामा किया। वहीं भाजपा नेता सौरभ शर्मा ने सपा नेता विनोद गुप्ता की पत्नी को थाने में सबके सामने गाली दी थी। जिसका वीडियो वायरल हो गया था। इसके बाद पुलिस ने भाजपाइयो ंको थाने से खदेड़ा था। इस मामले में शुक्रवार देर रात एसएसपी ने दो एसआई को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया है। सपाइयों पर लगे हैं ये आरोप गुड मंडी स्थित मंदिर प्रकरण में मोहल्ला मुन्नालाल निवासी अनिता गुप्ता पत्नी स्व. अरुण गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने अमर गुप्ता, मदन गुप्ता, यश गुप्ता, विनोद गुप्ता व 4-5 अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने तहरीर में बताया था कि 19 अक्टूबर की शाम 7:00 बजे मंदिर में पूजा के लिए गई थी। वहां घात लगाए आरोपी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से गला दबाने लगे, शोर मचाने पर लोग मौके पर आए तथा जान बच सकी। आरोपियों के खिलाफ थाने में जघन्य अपराध में मुकदमा दर्ज है। जातिसूचक शब्द कहकर किया अपमान सपाइयों के खिलाफ इसी मामले में अर्जुन सिंह जाटव पुत्र अशोक कुमार ने दी तहरीर में बताया था कि 19 अक्टूबर की शाम 7:00 बजे साथी मोनू जाटव, संदीप जाटव व राहुल जाटव के साथ गुड मंडी स्थित मंदिर के गेट पर पहुंचे तो वहां मौजूद आरोपियों ने जबरन गेट पर रोककर अभद्र भाषा व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मंदिर में जाने से रोका। शोर सुनकर अनिता गुप्ता, सौरभ शर्मा वहां आए तथा बीच बचाव कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विनोद गुप्ता, अमर गुप्ता, ईशान गुप्ता, गोविंदा, देवेंद्र अग्रवाल, राजीव गुप्ता, बोबी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सपा नेता की पत्नी की तहरीर पर भाजपाइयों पर मुकदमा दूसरे पक्ष से मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी साधना गुप्ता पत्नी विनोद गुप्ता ने दी तहरीर में बताया था कि उसके पति 19 अक्तूबर की शाम 7 बजे बांके बिहारी की आरती करने मंदिर गए तो वहां आरोपियों ने गाली गलौज की तथा मंदिर से बाहर निकलने की धमकी दी। आरोपियों ने उसके पति विनोद गुप्ता के साथ मारपीट की। पति किडनी के रोगी हैं तथा 20 अक्तूबर को डायलिसिस होनी है। पति ने आरोपियों के खिलाफ रंगदारी वसूलने तथा अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए संपूर्ण समाधान दिवस में कमिश्नर से शिकायत की थी। मारपीट से पति की तबीयत खराब हो गई। पति को लेकर थाने पहुंची तो आरोपियों ने थाने में भी मारपीट शुरू कर दी। जान बचाकर एसएचओ आफिस में घुस गए। मारपीट से तबीयत बिगड़ने पर उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सौरभ शर्मा, राजेश अग्रवाल, अजय, आलोक गुप्ता, रोबिन, अमित, अनिता गुप्ता, अनित गुप्ता, आशु त्यागी ग्राम प्रधान गणेशपुर व कुछ अज्ञात युवक व महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
What's Your Reaction?