महाकुंभ में नागा साधु सन्यासियों को समझने का मिलेगा मौका:पर्यटन विभाग ने तैयार किया है अलग-अलग टूर पैकेज, पर्यटकों को मिलेगा अलग एक्सपीरियंस

महाकुंभ में दिखने वाले नागा साधु और अघोरियों को जीवन आम लोगों के लिए रहस्य ही होता है। महाकुंभ और अर्ध्य कुंभ में दिखने वाले यह नागा साधु आखिर मेले के बाद कहां चले जाते हैं। इन सवालों का जवाब इस बार प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुंभ के दौरान पर्यटकों और श्रद्धालुओं को मिलेगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की तरफ से अलग तैयारियां की गई हैं। इसमें महाकुंभ में आने वाले पर्यटकों को इन सभी रहस्यों को समझने और जानने का मौका मिलेगा। जिससे वह इस गूढ़ रहस्य को बेहरत ढंग से समझ सकेंगे। जो उनको महाकुंभ का अलग अनुभव देगा। यह अपने आप में किसी रहस्य को समझने से कम नहीं होगा। वॉक टूर से मिलेगी जानकारी पर्यटन विभाग की तरफ से पहली बार महाकुंभ में इस प्रकार की तैयारी की गई है। इस बारे में मुख्य व्यवस्थापक डीपी सिंह ने बताया कि लोगों में यह कौतूहल का विषय होता है कि आखिरकार कुंभ के समय दिखने वाले नागा साधु कहां चले जाते हैं। उनका रहन सहन, पूजा पद्धति, नागा साधु के रूप में रहने का कारण, नागा साधु बनने का तरीा समेत कई ऐसे प्रश्न हैं, जो आम लोगों के लिए एक रहस्य बनें हुए हैं। ऐसे में यह योजना लोगों के मन में चल रहे विचारों और सवालों का उत्तर देने में मददगार साबित होगी। इसमें पर्यटकों को नागा साधु को समझने के लिए उनके साथ रहने व अन्य कार्यों को करने का मौका मिलेगा। जो उनको अलग अनुभव देगा। क्यों होता है कल्पवास, इसकों भी समझने को मिलेगा मौका महाकुंभ और माघमेला में कल्पवास करने का महत्व भी आज के समय में लोगों को नहीं पता है। ऐसे में अपने वॉकटूर में पर्यटन विभाग की तरफ से इसको भी शामिल किया गया है। इस टूर पैकेज के अंदर आने वाले लोगों को कल्पवासियों से मिलाने के साथ ही उसको समझने और उसको करने के तरीके के बारे में भी जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही कल्पवासियों के साथ रहकर उसको करने का अनुभव भी मिलेगा। जो लोगों के लिए बहुत ही खास होगा। टूर पैकेज में योगा एक्सपीरियंस पैकेज को भी शामिल किया गया है। इसमें त्रिवेणी दर्शन से क्रूज के जरिए सैलानियों को यमुना नदी के दूसरी तरफ ले जाकर उनको त्रिवेणी पुष्प में तैयार कराए जा रहे भव्य और दिव्य स्थान का दर्शन कराया जाएगा। इसके साथ ही उनके लिए वहां पर एक दिन के नास्ते, लंच आदि की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा यहां पर सैलानियों को योग करने की प्रैक्टिस से लेकर धर्म की विभिन्न विधाओं पर चर्चा आदि कराने की व्यवस्था पयर्टन विभाग की तरफ से की जाएगी। ------------------ टूर पैकेज रेट/ प्रतिव्यक्ति स्टार्टिंग प्वाइंट 1. अखाड़ा, नागा साधु, अघोरी और कल्पवासी टूर, एक दिन 2000/ पांच व्यक्ति के लिए टेंट कालोनी, परेड ग्राउंड 2.योगा प्राणायाम सेशन 4000/ पांच व्यक्ति के लिए फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, त्रिवेणी दर्शन

Oct 21, 2024 - 17:40
 60  501.8k
महाकुंभ में नागा साधु सन्यासियों को समझने का मिलेगा मौका:पर्यटन विभाग ने तैयार किया है अलग-अलग टूर पैकेज, पर्यटकों को मिलेगा अलग एक्सपीरियंस
महाकुंभ में दिखने वाले नागा साधु और अघोरियों को जीवन आम लोगों के लिए रहस्य ही होता है। महाकुंभ और अर्ध्य कुंभ में दिखने वाले यह नागा साधु आखिर मेले के बाद कहां चले जाते हैं। इन सवालों का जवाब इस बार प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुंभ के दौरान पर्यटकों और श्रद्धालुओं को मिलेगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की तरफ से अलग तैयारियां की गई हैं। इसमें महाकुंभ में आने वाले पर्यटकों को इन सभी रहस्यों को समझने और जानने का मौका मिलेगा। जिससे वह इस गूढ़ रहस्य को बेहरत ढंग से समझ सकेंगे। जो उनको महाकुंभ का अलग अनुभव देगा। यह अपने आप में किसी रहस्य को समझने से कम नहीं होगा। वॉक टूर से मिलेगी जानकारी पर्यटन विभाग की तरफ से पहली बार महाकुंभ में इस प्रकार की तैयारी की गई है। इस बारे में मुख्य व्यवस्थापक डीपी सिंह ने बताया कि लोगों में यह कौतूहल का विषय होता है कि आखिरकार कुंभ के समय दिखने वाले नागा साधु कहां चले जाते हैं। उनका रहन सहन, पूजा पद्धति, नागा साधु के रूप में रहने का कारण, नागा साधु बनने का तरीा समेत कई ऐसे प्रश्न हैं, जो आम लोगों के लिए एक रहस्य बनें हुए हैं। ऐसे में यह योजना लोगों के मन में चल रहे विचारों और सवालों का उत्तर देने में मददगार साबित होगी। इसमें पर्यटकों को नागा साधु को समझने के लिए उनके साथ रहने व अन्य कार्यों को करने का मौका मिलेगा। जो उनको अलग अनुभव देगा। क्यों होता है कल्पवास, इसकों भी समझने को मिलेगा मौका महाकुंभ और माघमेला में कल्पवास करने का महत्व भी आज के समय में लोगों को नहीं पता है। ऐसे में अपने वॉकटूर में पर्यटन विभाग की तरफ से इसको भी शामिल किया गया है। इस टूर पैकेज के अंदर आने वाले लोगों को कल्पवासियों से मिलाने के साथ ही उसको समझने और उसको करने के तरीके के बारे में भी जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही कल्पवासियों के साथ रहकर उसको करने का अनुभव भी मिलेगा। जो लोगों के लिए बहुत ही खास होगा। टूर पैकेज में योगा एक्सपीरियंस पैकेज को भी शामिल किया गया है। इसमें त्रिवेणी दर्शन से क्रूज के जरिए सैलानियों को यमुना नदी के दूसरी तरफ ले जाकर उनको त्रिवेणी पुष्प में तैयार कराए जा रहे भव्य और दिव्य स्थान का दर्शन कराया जाएगा। इसके साथ ही उनके लिए वहां पर एक दिन के नास्ते, लंच आदि की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा यहां पर सैलानियों को योग करने की प्रैक्टिस से लेकर धर्म की विभिन्न विधाओं पर चर्चा आदि कराने की व्यवस्था पयर्टन विभाग की तरफ से की जाएगी। ------------------ टूर पैकेज रेट/ प्रतिव्यक्ति स्टार्टिंग प्वाइंट 1. अखाड़ा, नागा साधु, अघोरी और कल्पवासी टूर, एक दिन 2000/ पांच व्यक्ति के लिए टेंट कालोनी, परेड ग्राउंड 2.योगा प्राणायाम सेशन 4000/ पांच व्यक्ति के लिए फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, त्रिवेणी दर्शन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow