महिला आयोग की सदस्या ने सुनी समस्याएं:इटावा में जनसुनवाई कार्यक्रम, अधिकारियों को दिए अविलंब निपटारे का दिया निर्देश
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता ने बुधवार को इटावा के सिंचाई गेस्ट हाउस सभागार में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनी गईं और कुल 7 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित करें। मिशन शक्ति अभियान की सराहना अनीता गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए मिशन शक्ति अभियान चला रही है। इसका उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें हर स्तर पर न्याय दिलाना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा, "महिलाओं की छोटी-बड़ी शिकायतों को पूरी गंभीरता से लें और यह सुनिश्चित करें कि पीड़िताओं को इधर-उधर भटकना न पड़े।" टोल-फ्री नंबरों के उपयोग का आह्वान महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सरकार 1090, 181, 1076, 112, 102, 1930, 101, 1098 और 108 जैसी टोल-फ्री सेवाएं चला रही है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि यदि किसी के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाई जाती है, तो वे बिना हिचक इन नंबरों का उपयोग करें। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि समय पर न्याय नहीं मिलता, तो राज्य महिला आयोग उनकी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करेगा। सम्मान बनाए रखने की अपील उन्होंने अधिकारियों से कहा कि महिलाओं के मान-सम्मान को बनाए रखने और उनकी सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा, "हमारी बहन-बेटियां किसी भी हालत में अपमानित न हों और उनका आत्मसम्मान हर परिस्थिति में बरकरार रहे।" अधिकारियों की मौजूदगी इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव, क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह, श्रम आयुक्त श्रीमती श्वेता गर्ग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र कुमार शशि समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?