मुजफ्फरनगर में पूर्व सांसद राना सहित 27 पर मुकदमा:आचार संहिता का उल्लंघन कर बिना अनुमति सभा करने का आरोप

मुजफ्फरनगर में मीरापुर सीट पर उपचुनाव को लेकर पार्टी प्रत्याशियों के हक में प्रचार तेज हो गया है। ऐसे में आयोग के निर्देश पर आचार संहिता का पालन न करने वालों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पुलिस ने अब पूर्व सांसद कदिराना सहित अन्य लोगों पर कार्रवाई की है। थाना पुलिस ने पूर्व सांसद कादिर राना सहित 12 नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ बिना अनुमति जनसभा करने का मुकदमा दर्ज किया है। बिना अनुमति चुनावी जनसभा की जा रही थी मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव फरीदपुर में उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना के पक्ष में सोमवार को बिना अनुमति चुनावी जनसभा की जा रही थी। यह सूचना पाकर रामराज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सड़कों पर गाड़ियां खड़ी कर गांव निवासी राजपाल के घर के सामने मुख्य मार्ग पर चुनावी जनसभा चल रही थी। इससे मार्ग भी अवरुद्ध था। कोई भी कागज नहीं दिखा पाया पूर्व सांसद कादिर राना समेत अन्य कार्यकर्ताओं से जनसभा करने की लिखित अनुमति मांगी गई, तो कोई भी कागज नहीं दिखा पाया। सीओ जानसठ यतेंद्र नागर ने बताया कि रामराज थाना पुलिस ने पूर्व सांसद कादिर राना, कासिम, प्रेमपाल, राजपाल सहित 12 लोगों को नामजद करते हुए 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Nov 5, 2024 - 09:25
 52  501.8k
मुजफ्फरनगर में पूर्व सांसद राना सहित 27 पर मुकदमा:आचार संहिता का उल्लंघन कर बिना अनुमति सभा करने का आरोप
मुजफ्फरनगर में मीरापुर सीट पर उपचुनाव को लेकर पार्टी प्रत्याशियों के हक में प्रचार तेज हो गया है। ऐसे में आयोग के निर्देश पर आचार संहिता का पालन न करने वालों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पुलिस ने अब पूर्व सांसद कदिराना सहित अन्य लोगों पर कार्रवाई की है। थाना पुलिस ने पूर्व सांसद कादिर राना सहित 12 नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ बिना अनुमति जनसभा करने का मुकदमा दर्ज किया है। बिना अनुमति चुनावी जनसभा की जा रही थी मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव फरीदपुर में उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना के पक्ष में सोमवार को बिना अनुमति चुनावी जनसभा की जा रही थी। यह सूचना पाकर रामराज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सड़कों पर गाड़ियां खड़ी कर गांव निवासी राजपाल के घर के सामने मुख्य मार्ग पर चुनावी जनसभा चल रही थी। इससे मार्ग भी अवरुद्ध था। कोई भी कागज नहीं दिखा पाया पूर्व सांसद कादिर राना समेत अन्य कार्यकर्ताओं से जनसभा करने की लिखित अनुमति मांगी गई, तो कोई भी कागज नहीं दिखा पाया। सीओ जानसठ यतेंद्र नागर ने बताया कि रामराज थाना पुलिस ने पूर्व सांसद कादिर राना, कासिम, प्रेमपाल, राजपाल सहित 12 लोगों को नामजद करते हुए 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow