मुरादाबाद के स्कूल में छात्रा से बदसलूकी:शिक्षा मित्र ने छात्रा को गोली देकर स्कूल से भगाया, पिता ने पुलिस में की शिकायत
मुरादाबाद के बेसिक स्कूल में छठी की छात्रा के साथ बदसलूकी की घटना सामने आई है। स्कूल में तैनात शिक्षा मित्र ने छात्रा को गालियां देकर स्कूल से भगा दिया। घटना की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना बिलारी थाना क्षेत्र में पूर्व माध्यमिक स्कूल रुस्तमपुर सहसपुर की है। यहां तैनात शिक्षा मित्र सुल्तान पर आरोप है कि उसने स्कूल में 10 मिनट देरी से पहुंची छात्रा को अश्लील शब्द बोले और गालियां दीं। इसके बाद उसे स्कूल से भगा दिया। छात्रा ने घर जाकर परिजनों को घटना के बारे में बताया। जिसके बाद छात्रा अपने पिता साजिद हुसैन के साथ बिलारी थाने पहुंची। छात्रा के पिता ने बिलारी पुलिस को आरोपी शिक्षा मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। साजिद का आरोप है कि शिक्षा मित्र सुल्तान आए दिन स्कूल की छात्राओं के साथ ऐसी हरकतें करता है। उसके खिलाफ पहले भी कई बार शिकायत की गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। साजिद ने बिलारी पुलिस से मांग की है कि आरोपी शिक्षा मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया जाए। ताकि भविष्य में वो किसी अन्य के साथ ऐसा न कर सके।
What's Your Reaction?