मेरठ के हारमनी इन होटल में चल रहा था कसीनो:अर्द्धनग्न युवतियां कर रहीं थी डांस, तीन सीओ की टीम ने मारा छापा, 1.5 करोड़ के कॉइन हुए बरामद

मेरठ के नामचीन होटल हारमनी इन में 90 टेबल लगाकर रईसजादों को जुआ खिलाया जा रहा था। एसएसपी को सूचना मिली तो उन्होंने आधी रात को तीन सीओ की टीम से छापा लगवाया। होटल में अर्द्धनग्न युवतियां डांस कर रहीं थी। छापेमारी के दौरान 1.5 करोड़ के पकॉइन बरामद हुए हैं। छह युवतियों और 15 रईसजादों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने होटल मालिक समेत अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। एसएसपी डा. विपिन ताडा को सोमवार आधी रात को सूचना मिली कि गढ़ रोड के होटल हारमनी इन में कसीनो चलाया जा रहा है। दिल्ली और मुंबई समेत कई राज्यों के लोग जुआ खेल रहे हैं। एसएसपी ने एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया। टीम में सीओ ब्रह्मपुरी, सीओ कोतवाली और सीओ दौराला के साथ इन सर्किल के थानेदार भी शामिल रहे। टीम हारमनी इन होटल के प्रथम तल पर पहुंची तो वहां दिल्ली और मुंबई की युवतियां कसीनो चलाती मिलीं। ऑनलाइन पार्टी बुक की गई थी ऑनलाइन पार्टी बुक की गई थी। अर्द्धनग्न अवस्था में युवतियां डांस कर रहीं थी। पुलिस ने मौके से छह युवतियों और 15 रईसजादों को हिरासत में लिया है। 35 से ज्यादा लोग फरार हो गए। एसएसपी ने बताया कि होटल में अवैध तरीके से कसीनो चल रहा था। होटल मालिक के खिलाफ जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। होटल में लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की जा रही है।

Oct 22, 2024 - 09:10
 47  501.8k
मेरठ के हारमनी इन होटल में चल रहा था कसीनो:अर्द्धनग्न युवतियां कर रहीं थी डांस, तीन सीओ की टीम ने मारा छापा, 1.5 करोड़ के कॉइन हुए बरामद
मेरठ के नामचीन होटल हारमनी इन में 90 टेबल लगाकर रईसजादों को जुआ खिलाया जा रहा था। एसएसपी को सूचना मिली तो उन्होंने आधी रात को तीन सीओ की टीम से छापा लगवाया। होटल में अर्द्धनग्न युवतियां डांस कर रहीं थी। छापेमारी के दौरान 1.5 करोड़ के पकॉइन बरामद हुए हैं। छह युवतियों और 15 रईसजादों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने होटल मालिक समेत अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। एसएसपी डा. विपिन ताडा को सोमवार आधी रात को सूचना मिली कि गढ़ रोड के होटल हारमनी इन में कसीनो चलाया जा रहा है। दिल्ली और मुंबई समेत कई राज्यों के लोग जुआ खेल रहे हैं। एसएसपी ने एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया। टीम में सीओ ब्रह्मपुरी, सीओ कोतवाली और सीओ दौराला के साथ इन सर्किल के थानेदार भी शामिल रहे। टीम हारमनी इन होटल के प्रथम तल पर पहुंची तो वहां दिल्ली और मुंबई की युवतियां कसीनो चलाती मिलीं। ऑनलाइन पार्टी बुक की गई थी ऑनलाइन पार्टी बुक की गई थी। अर्द्धनग्न अवस्था में युवतियां डांस कर रहीं थी। पुलिस ने मौके से छह युवतियों और 15 रईसजादों को हिरासत में लिया है। 35 से ज्यादा लोग फरार हो गए। एसएसपी ने बताया कि होटल में अवैध तरीके से कसीनो चल रहा था। होटल मालिक के खिलाफ जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। होटल में लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow