मेरठ में बंद मकान में ताला तोड़कर चोरी:जमीन के कागजात और महंगी साड़ियां भी ले गए चोर

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव दतावली में चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी कर ली। चोरों ने पूरी तसल्ली से मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अलमारी, बक्से से लेकर पलंग का बॉक्स भी खंगाल डाला। चोर घर से गहने, बर्तनों के अलावा गुल्लक के पैसे, जमीन के कागजात और महिलाओं की महंगी साड़ियां तक चुरा ले गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। चोरों की तलाश के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है और पूछताछ कर रही है। बुआ के यहां भात रस्म में गया था परिवार दतावली निवासी सोमवीर ने बताया कि शनिवार को पूरा परिवार बुआ के यहां भात भरने गया था। घर में ताला पड़ा था। रविवार को पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि तुम्हारे घर का ताला खुला है। सामान बिखरा है। तब हम लोग घर पहुंचे। देखा तो पूरा घर तितर बितर था। अलमारी, बक्से, पलंग सब खुले पड़े थे। घर में जो भी सोना, चांदी का जेवर, नकद पैसे थे सब चोरी हो गया। जो भी हाथ आया सब ले गए सोमवीर की मां उर्मिला ने बताया कि बहू और मेरे दोनों के सोने, चांदी के गहने थे सब चले गए। शादी का घर है तो सारा ही सामान था। शादी में पहनने के लिए हमने महंगी साड़ियां भी ली थी वो भी चोरी हो गई। चोरों ने कुछ भी नहीं छोड़ा। बच्चे की गुल्लक भी तोड़कर उसके पैसे भी निकाल ले गए। मकान के कागज भी ले गए। घर में जो भी हाथ पड़ा वो सारी चीजें चोर ले गए। परिवार ने अज्ञात मे चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोदीनगर गया था परिवार सोमवीर ने बताया कि वह फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट है। शनिवार को वह अपने परिवार के साथ अपनी बुआ के घर मोदीनगर थाना के गाव सिखेड़ा हजारी गांव में शादी समारोह में गए थे।

Dec 2, 2024 - 01:50
 0  83.2k
मेरठ में बंद मकान में ताला तोड़कर चोरी:जमीन के कागजात और महंगी साड़ियां भी ले गए चोर
मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव दतावली में चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी कर ली। चोरों ने पूरी तसल्ली से मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अलमारी, बक्से से लेकर पलंग का बॉक्स भी खंगाल डाला। चोर घर से गहने, बर्तनों के अलावा गुल्लक के पैसे, जमीन के कागजात और महिलाओं की महंगी साड़ियां तक चुरा ले गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। चोरों की तलाश के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है और पूछताछ कर रही है। बुआ के यहां भात रस्म में गया था परिवार दतावली निवासी सोमवीर ने बताया कि शनिवार को पूरा परिवार बुआ के यहां भात भरने गया था। घर में ताला पड़ा था। रविवार को पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि तुम्हारे घर का ताला खुला है। सामान बिखरा है। तब हम लोग घर पहुंचे। देखा तो पूरा घर तितर बितर था। अलमारी, बक्से, पलंग सब खुले पड़े थे। घर में जो भी सोना, चांदी का जेवर, नकद पैसे थे सब चोरी हो गया। जो भी हाथ आया सब ले गए सोमवीर की मां उर्मिला ने बताया कि बहू और मेरे दोनों के सोने, चांदी के गहने थे सब चले गए। शादी का घर है तो सारा ही सामान था। शादी में पहनने के लिए हमने महंगी साड़ियां भी ली थी वो भी चोरी हो गई। चोरों ने कुछ भी नहीं छोड़ा। बच्चे की गुल्लक भी तोड़कर उसके पैसे भी निकाल ले गए। मकान के कागज भी ले गए। घर में जो भी हाथ पड़ा वो सारी चीजें चोर ले गए। परिवार ने अज्ञात मे चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोदीनगर गया था परिवार सोमवीर ने बताया कि वह फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट है। शनिवार को वह अपने परिवार के साथ अपनी बुआ के घर मोदीनगर थाना के गाव सिखेड़ा हजारी गांव में शादी समारोह में गए थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow