मेरठ में सिपाही के घर मिले चोरी के 27 लाख:दिल्ली पुलिस ने मारा छापा, शामली में ट्रैफिक विभाग में है तैनाती

मेरठ में दिल्ली पुलिस की टीम ने एक सिपाही के घर पर रेड की। पुलिस ने 27 लाख रुपए कैश बरामद किए। यह रकम चोरी की बताई जा रही है। मामला जानीखुर्द इलाके का है। दिल्ली की कीर्ति नगर थाने से आई पुलिस रविवार को सिपाही बीरसिंह के घर पहुंची। बीरसिंह इस समय शामली जिले में ट्रैफिक कॉन्स्टेबल हैं। बताया जा रहा है कि बरामद कैश कीर्ति नगर पैलेस क्षेत्र में कुछ दिन पहले चोरी के हैं। इसका मुकदमा भी लिखा गया है। आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी को अरेस्ट किया है। उसकी निशानदेही पर चोरी की गई रकम मेरठ में सिपाही के घर से बरामद हुई है। मुख्य आरोपी सिपाही बीरसिंह का रिश्तेदार है। बीरसिंह के मुताबिक- आरोपी ने किसी प्लॉट बेचने की बात कही थी। उसने यही बताया कि यह कैश जमीन को बेचने के बाद मिला है। रकम ज्यादा है तो आपके यहां सेफ रहेगी। दिल्ली पुलिस कैश अपने साथ ले गई है। SP देहात राकेश कुमार ने बताया- दिल्ली पुलिस ने आकर छापेमारी की थी। इसमें सिपाही के घर से रकम मिली है। मुकदमा भी दिल्ली में ही लिखा गया है। छापेमारी में लोकल पुलिस को शामिल नहीं किया गया।

Oct 21, 2024 - 08:05
 49  501.8k
मेरठ में सिपाही के घर मिले चोरी के 27 लाख:दिल्ली पुलिस ने मारा छापा, शामली में ट्रैफिक विभाग में है तैनाती
मेरठ में दिल्ली पुलिस की टीम ने एक सिपाही के घर पर रेड की। पुलिस ने 27 लाख रुपए कैश बरामद किए। यह रकम चोरी की बताई जा रही है। मामला जानीखुर्द इलाके का है। दिल्ली की कीर्ति नगर थाने से आई पुलिस रविवार को सिपाही बीरसिंह के घर पहुंची। बीरसिंह इस समय शामली जिले में ट्रैफिक कॉन्स्टेबल हैं। बताया जा रहा है कि बरामद कैश कीर्ति नगर पैलेस क्षेत्र में कुछ दिन पहले चोरी के हैं। इसका मुकदमा भी लिखा गया है। आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी को अरेस्ट किया है। उसकी निशानदेही पर चोरी की गई रकम मेरठ में सिपाही के घर से बरामद हुई है। मुख्य आरोपी सिपाही बीरसिंह का रिश्तेदार है। बीरसिंह के मुताबिक- आरोपी ने किसी प्लॉट बेचने की बात कही थी। उसने यही बताया कि यह कैश जमीन को बेचने के बाद मिला है। रकम ज्यादा है तो आपके यहां सेफ रहेगी। दिल्ली पुलिस कैश अपने साथ ले गई है। SP देहात राकेश कुमार ने बताया- दिल्ली पुलिस ने आकर छापेमारी की थी। इसमें सिपाही के घर से रकम मिली है। मुकदमा भी दिल्ली में ही लिखा गया है। छापेमारी में लोकल पुलिस को शामिल नहीं किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow