मैटल व्यवसायी के यहां इनकम टैक्स का छापा:हाथरस में गोपनीय तरीके से टीम कर रही जांच, फर्म के बाहर लगी भीड़
हाथरस में आज देर शाम इनकम टैक्स की गाजियाबाद से आई टीम ने शहर में एक मैटल व्यवसायी की फर्म पर छापा मारा। टीम के साथ पुलिस फोर्स में मौजूद था। इसके बाद टीम वहां छानबीन में जुट गई। टीम गोपनीय तरीके से यह कार्रवाई कर रही थी। व्यापारी की फर्म के बाहर कुछ लोगों की भीड़ भी एकत्रित हो गई और कुछ दुकानें भी बंद हो गई। माना जा रहा था कि कल भी टीम वहां जांच पड़ताल करेगी। टीम के अधिकारियों ने मीडिया को कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। टीम की इस कार्रवाई से अन्य व्यापारियों में भी बेचैनी देखी गई। हाथरस में कमला बाजार स्थित एक मैटल व्यवसायी दीपक कुमार अग्रवाल की फर्म पर आज शाम इनकम टैक्स की गाजियाबाद से आई टीम ने छापा मारा। इससे बाजार में खलबली मच गई। लोग यह समझते रहे कि यह सेंट्रल या स्टेट जीएसटी की टीम है और यहां सर्वे करने आई है। काफी देर बाद लोगों को पता चला कि यह आयकर विभाग की टीम है और यहां जांच पड़ताल के लिए आई है। बाजार बंद होने तक टीम की यह कार्रवाई जारी थी और अधिकारी वहीं पर मौजूद थे। टीम वहां फर्म के इनकम टैक्स से संबंधित दस्तावेज चेक कर रही थी। माना जा रहा था की टीम कल भी अपनी जांच पड़ताल जारी रखेगी।
What's Your Reaction?