मोदी-योगी के 'सूत्र' पर यूपी में जातियों को साधेगा संघ:भाजपा शाखाओं का कराएगी विस्तार, लखनऊ में बनी कई मुद्दों पर सहमति
विधानसभा उप चुनाव के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, योगी सरकार और भाजपा प्रदेश में हिंदुत्व को मजबूत करने में पूरी ताकत लगाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे' और सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बटेंगे तो कटेंगे' के सूत्र पर ही अगड़ी, पिछड़ी और दलित जातियों को फिर भाजपा के पक्ष में लामबंद किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने गुरुवार को राजधानी में संघ, योगी सरकार और भाजपा के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। सुल्तानपुर रोड़ स्थित एक होटल में आयोजित बैठक में यूपी में राष्ट्रवाद और हिंदुत्व नाम पर सभी हिन्दू धर्म की सभी जातियों को एक करने पर मंथन हुआ। संघ का मानना है कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे का असर हरियाणा चुनाव में हुआ। वहीं महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में भी यही नारा कारगर होता दिख रहा है। यूपी में भी इन्हीं नारों के साथ आगे की राजनीतिक दिशा तय करनी है। इसके लिए संघ, सरकार और भाजपा मिलकर योजना बनाएंगे। इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी उपयोग करेंगे। बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, क्षेत्रीय प्रचारक अनिल कुमार, प्रांत प्रचारक कौशल कुमार और प्रशांत भाटिया भी मौजूद थे। यूपी में सह-संगठन मंत्री तैनात होंगे सूत्रों के मुताबिक भाजपा के छह क्षेत्रों के लिए यूपी में सह-संगठन मंत्री भी तैनात किए जाएंगे। संघ तीन से चार प्रचारकों को सह-संगठन मंत्री नियुक्त करने के लिए भाजपा में भेजने पर मंथन कर रहा है। ताकि जिलों तक संघ, भाजपा और सरकार के बीच समन्वय बेहतर हो सके। साथ ही भाजपा के संगठनात्मक कार्यों की भी क्षेत्र स्तर पर नियमित समीक्षा हो सके। संघ से जुड़े मुद्दों का समाधान कराएं सूत्रों के मुताबिक बैठक में आरएसएस और अनुषांगिक संगठनों के सरकार से संबंधित मुद्दों का भी जल्द समाधान कराने पर चर्चा हुई। निगम, आयोग और बोर्ड गठन में अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं का समायोजन भी करने पर सहमति बनी। सूत्रों के मुताबिक बीते दिनों ग्वालियर में आयोजित संघ के प्रचारकों की बैठक में अनुषांगिक संगठनों की ओर से रखे गए मुद्दों का भी समाधान करने पर विचार हुआ। बैठक में इन मुद्दों का समाधान करने पर भी चर्चा हुई। संघ विस्तार में सहयोग करेगी सरकार और भाजपा बैठक में आरएसएस के शताब्दी वर्ष के दौरान प्रत्येक न्याय पंचायत तक संघ की शाखा स्थापित करने पर मंथन भी हुआ। इसमें भाजपा और सरकार की ओर से भी पूरा सहयोग करेंगे। स्वदेशी, सामाजिक समरसता, पर्यावरण सहित संघ के अन्य मुद्दों पर भी सरकार और भाजपा सहयोग करेंगे। उप चुनाव का भी फीडबैक लिया अरुण कुमार ने दोनों डिप्टी सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से विधानसभा उप चुनाव की तैयारी का भी फीडबैक लिया। उन्हें बताया गया कि नौ में से छह से सात सीट पर भाजपा जीत सकती है। सपा की करहल और कुंदरकी सीट पर भी पहले से ज्यादा वोट भाजपा को मिलेंगे। बैठक में तय हुआ कि वोटिंग के दिन संघ के स्वयं सेवकों के साथ अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता भी मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने में मदद करेंगे। -------------------------------------------- संघ से जुड़ी यह खबरें भी पढ़िए... संघ कार्यकर्ता की जमीन नहीं नापी...1 IAS, 3 PCS सस्पेंड:लखीमपुर में 6 साल तक लटकाए रखा; BJP विधायक ने भी की थी शिकायत योगी सरकार ने 1 IAS और 3 PCS को सस्पेंड कर दिया है। इन अफसरों ने RSS के एक सीनियर लीडर के खेत की पैमाइश 6 साल तक लटकाए रखा। BJP विधायक स्कूटी से इसकी शिकायत करने SDM के पास पहुंचे थे। इसका वीडियो वायरल होने के बाद अफसरों के खिलाफ एक्शन हुआ है। पढ़ें पूरी खबर... यूपी में अब संघ लड़ेगा भाजपा की लड़ाई: दलित-पिछड़ों को मनाने गांव-गांव जाएगा; इंडी गठबंधन को संविधान-आरक्षण के मुद्दे पर ही घेरेगा पहले आरएसएस और भाजपा के बीच सब कुछ ठीक नहीं था। लेकिन, अब स्थित बदल गई है। यूपी में आरक्षण और संविधान के मुद्दे पर संघ ने कमान संभाली है। पिछड़ों और दलितों को मनाने की जिम्मेदारी संघ उठाएगा। लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ बने एंटी रिजर्वेशन और संविधान बदलने के माहौल को पक्ष में करने के लिए गांव-गांव आयोजन करेगा। पढ़ें पूरी खबर...
What's Your Reaction?