यूपी की बड़ी खबरें:शादी समारोह में गंगा आरती कराना अपमान, काशी में समितियों की बैठक, रोक लगाने की मांग
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती समितियों की बैठक रविवार देर शाम हुई। गंगा आरती और देव दीपावली समितियों की आपसी सहमति से प्रस्ताव निकलकर सामने आया कि श्रीगंगा जी की आरती की मर्यादा, पवित्रता का उल्लंघन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समिति के सदस्यों ने कहा- आजकल ऐसा चलन में है कि कुछ इवेंट मैनेजमेंट कंपनियां और व्यक्ति धन लाभ के लिए गंगा आरती का कार्यक्रम शादी विवाह, पार्टियों और अन्य कामों में कर रहे हैं जो कि श्रीगंगा आरती का एक तरह से अपमान है। हमारी मांग है कि इस पर पूरी तरह से रोक लगे। समिति के लोगों ने कहा- इस पर भारत सरकार और धर्मार्थ मंत्रालय को लेटर लिखेंगे। पढ़ें पूरी खबर... प्रयागराज से लापता BCA छात्र, पुलिस नहीं ढूंढ सकी तो मां ने रखा 50 हजार का इनाम प्रयागराज से 13 अक्टूबर से लापता यूनाइटेड यूनिवर्सिटी मेडिसिटी के BCA छात्र मो. कैफ का अब तक पता नहीं चल सका। परिवार वाले शहर शहर भटक रहे हैं। पुलिस सुराग जुटाने में नाकाम हुई तो मां शहनाज खातून ने अपनी जिगर के टुकड़े का पता लगाने के लिए खुद ही इनाम की घोषणा कर दी। मां ने बेटै का पता लगाने वाले को 50 हजार रुपए इनाम देने का ऐलान किया है। मां कहती है रुपए की बात नहीं और बढ़ा दिया जाएगा लेकिन बच्चा मिल जाए। इनाम वाले पोस्टर छपवा कर शहर में चस्पा किए जाने लगे हैं। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इनामी पोस्टर को वायरल किया जा रहा है कि शायद इनाम के लालच में कोई बेटे का पता बता दे, या फि कोई ऐसी सूचना दे दे जिससे कैफ के बारे में पता चल सके। पुलिस का कहना है कि दोस्तों से पूछताछ, सीडीआर के आधार पर जांच की जा रही है। अपहरण जैसी कोई घटना नहीं हुई। हां यह पता नहीं चल पा रहा है कि कैफ कहां और कैसे लापता हो गया। आसपास के जिलों में उसकी फोटो भेज जानकारी मांगी गई है। पढ़ें पूरी खबर...
What's Your Reaction?