यूपी में पुरुष टेलर महिलाओं का माप नहीं ले सकेंगे:कानपुर हत्याकांड के बाद महिला आयोग का आदेश, जिम में महिला ट्रेनर जरूरी
कानपुर एकता हत्याकांड के बाद यूपी महिला आयोग ने सख्त कदम उठाया है। अब जिम और योगा सेंटर में महिला ट्रेनर लगाने होंगे। इसकी CCTV से निगरानी होगी। इसके अलावा, पुरुष टेलर महिलाओं की माप नहीं ले सकेगा। आयोग का कहना है- पार्लर में लड़कियों के मेकअप और ड्रैसअप के लिए भी महिला होनी चाहिए। इसके अलावा, महिलाओं के लिए विशेष कपड़े बेचने वाले स्टोरों में भी महिला कर्मचारियों को रखा जाए। इसके अलावा, कोचिंग सेंटरों में CCTV से निगरानी की जाए। दरअसल, 28 अक्टूबर को महिला आयोग की बैठक हुई थी। इसमें यह फैसला लिया गया। अब आयोग ने सभी जिले के डीएम, कमिश्नर और SP को आदेश को लागू करने को कहा है। आदेश को लेकर भास्कर ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान से बात की। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.... 1- जिम में महिलाओं के 99 प्रतिशत ट्रेनर पुरुष जनसुनवाई के दौरान जिम, ब्यूटी पार्लर और बुटीक में पुरुषों से जुड़ी घटनाएं आ रही हैं। जिम में महिलाओं के 99 प्रतिशत ट्रेनर पुरुष हैं। वहां पर बहुत सारी ऐसी घटनाएं होती हैं। इसे महिलाएं या छोटी बच्चियां बर्दाश्त करती हैं। घर पर आकर नहीं बता पाती हैं। हाल ही में कानपुर में ऐसी ही घटना हुईं, जिसमें जिम ट्रेनर ने एक महिला की हत्या कर दी। ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं, जिसमें तलाक तक की नौबत आ गई। जिम संचालित करें, लेकिन महिलाओं के लिए महिला ट्रेनर होनी चाहिए। इससे महिलाओं को भी रोजगार मिलेगा। 2- पुरुष टेलर महिलाओं से करते हैं बैडटच बुटीक में पुरुष टेलर महिलाओं को कपड़ों के नाप के दौरान बैडटच करते हैं। ऐसी शिकायतें महिला आयोग को मिल रही हैं। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बुटीक में मेजरमेंट के लिए महिला ही होनी चाहिए। इससे महिलाओं को सुविधा भी रहेगी। 3- ब्यूटी पार्लर में लड़कियां ही रहें फैशन बन गया है कि ब्यूटी पार्लर में पुरुष ही महिलाओं का मेकअप करते हैं। लड़कियां महिलाओं का मेकअप क्यों नहीं कर सकती हैं? यह फील्ड तो महिलाओं के लिए ही है। ब्यूटी पार्लर में भी दुल्हन को तैयार करने, महिलाओं को साड़ी पहनाने के दौरान शिकायतें मिल रही हैं। पार्लर में भी लड़कियों के मेकअप और ड्रैसअप के लिए भी महिला होनी चाहिए। 4- पार्लर में काम करने वाले लड़कों का पुलिस वैरिफिकेशन हो कोचिंग सेंटर में कैमरे लगे होने चाहिए। वहां बच्चियों के लिए अलग से टॉयलेट होने चाहिए। जिम, बुटीक और ब्यूटी पार्लर में काम करने वाले लड़कों का पुलिस वैरिफिकेशन होना चाहिए, ताकि कोई घटना हो तो आरोपी को पकड़ा जा सके। 5- स्कूल बस में महिला सुरक्षाकर्मी जरूरी सभी जिले के सभी शिक्षण संस्थाओं का सत्यापन होना चाहिए। स्कूल बस में भी महिला सुरक्षाकर्मी या महिला टीचर का होना जरूरी है। नाट्य कला केंद्रों में महिला डांस टीचर की नियुक्ति की जाए। इसके अलावा, वहां CCTV की व्यवस्था की जाए। -------------------------------------------- ये भी पढ़ें... अखिलेश को ऑस्ट्रेलिया भेजकर मुलायम ने गलती की- पूर्व मंत्री:सपा प्रमुख बोले- भाजपा ने अर्थव्यवस्था को अनर्थव्यवस्था बनाया, नोटबंदी काला अध्याय यूपी उपचुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है। नेताओं के बयानों में भी तल्खी बढ़ती जा रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में नोटबंदी के नाम पर एक पूरे-का-पूरा अध्याय सिर्फ काले रंग से ही छापा जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)
What's Your Reaction?