राष्ट्रीय अधिवेशन:राज्यमंत्री नागर बोले: गुर्जर समाज ने हमेशा देश के प्रहरी की भूमिका निभाई
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने चौ. चरण सिंह यूनिवर्सिटी में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया। इसमें देश भर से आए गुर्जर समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया। केंदऱ् सरकार के कैबिनेट मंत्री मनसुख मंडाविया व हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री राजेश नागर बतौर अतिथि मौजूद थे। इस दौरान मंडाविया ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अंगेजों द्वारा विभक्त भारत को अखंड बनाया। देश को आजाद करते समय अंग्रेजों ने इसे खंड-खंड करने का प्रयास किया। इस प्रयास को विफल कर सरदार पटेल ने अखंड भारत का निर्माण किया। रियासतों का एकीकरण सरदार पटेल की प्रतिभा, साहस और कौशल का बहुत बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा सरदार पटेल ने गरीबों व किसानों के लिए जीवनभर कार्य किया। समारोह में उत्तरप्रदेश के राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने सरदार पटेल के पद चिह्न पर चलने का आह्वान किया। गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशवीर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान हरियाणा के राज्यमंत्री नागर ने कहा कि मैं इस समस्त गुर्जर समाज का आभारी हूं। मुझे मंत्री पद तक पहुंचाने में इस समाज का अहम योगदान रहा। मेरठ से फरीदाबाद जाकर मुझे जिताने का काम किया। मैं और मेरा परिवार आपका यह कर्ज कभी नहीं उतार पाएगा। इस क्षेत्र से मेरा पारिवारिक नाता है। आप मेरे परिवार के सदस्य हैं। यह फर्ज आपने चुनावों में पूरा किया। अब मेरा भी कर्तव्य बनता है कि मैं आप व समाज के कुछ काम आंऊ। गुर्जर समाज ने हमेशा देश के प्रहरी की भूमिका निभाई है। गुर्जर समाज शौर्य, पराक्रम और देशभक्ति का पर्याय रहा है। नागर ने कहा देश ही नहीं मेरठ की इस धरा पर भी गुर्जर समाज का आजादी दिलाने में अहम योगदान रहा है। मेरठ के शहीद धन सिंह कोतवाल गुर्जर ने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेज़ों से लड़ने का विगुल बजाया था। उन्होंने समाज को संगठित रहने का आह्वान करते हुए कहा कि गुर्जर समाज का क्रान्ति में अहम योगदान रहा है।
What's Your Reaction?