रेलवे ट्रैक पर शिव पूजा:मथुरा के धर्माचार्य ने मांगी माफी, सोशल मीडिया पर हुआ था वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वृंदावन के एक कथा वाचक द्वारा रेल ट्रैक पर शिवलिंग रखकर उसकी पूजा की जा रही है। रेल ट्रैक पर शिवलिंग रखकर पूजा करने का यह वीडियो वायरल होते ही साधु संत और धर्माचार्यों में आक्रोश फैल गया। साधु संत,ब्रजवासियों द्वारा किए जाने वाले विरोध को देखते हुए धर्माचार्य मीडिया के सामने आए और उन्होंने सभी से क्षमा मांगी। क्या था मामला सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें कथा प्रवक्ता आचार्य कौशिक महाराज रेल ट्रैक पर शिवलिंग रखे हुए हैं। वह खुद रेल ट्रैक पर शिवलिंग के सामने बैठे हैं। इसके बाद ट्रेन में भरे जाने वाले पानी की पाइप लेकर वह शिवलिंग का अभिषेक करते हैं। इस दौरान आवाज आती है ट्रेन चलने वाली है वह कहते हैं हमारी वाली ट्रेन है या कोई और। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तरह तरह से कॉमेंट करने लगे। कथा प्रवक्ता ने मानी गलती वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मचना शुरू हुआ। जिसके बाद आचार्य कौशिक महाराज मीडिया के सामने आए। कौशिक महाराज ने इसे त्रुटि मानते हुए भावनात्मक स्थिति बताया। उन्होंने कहा कि वह भगवान शिव के अभिषेक के बिना जलपान भी ग्रहण नहीं करते। जिस तरह से लोग वीडियो को दिखाकर वृंदावन छोड़ने के लिए कह रहे हैं वह उनके पुण्य कामों को भी देखें। हिंदू विरोधी ताकतें कर रही बदनाम मीडिया से मुखातिब हुए आचार्य कौशिक महाराज ने कहा कि उनकी यह वीडियो भावनात्मक स्थिति में बनी थी। इसके लिए वह बार बार क्षमा मांगते हैं। उन्होंने कहा वह अन्न त्यागकर सच्चे हृदय से गौवंश की सेवा कर हिन्दू सनातनी धर्म को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। लेकिन कुछ हिंदू विरोधी ताकत उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। धर्माचार्यों ने किया समर्थन कथा प्रवक्ता आचार्य कौशिक महाराज के समर्थन में अन्य धर्माचार्य पहुंचे। भागवत प्रवक्ता रामविलास चतुर्वेदी ने कहा कि अगर कौशिक महाराज अपने द्वारा की गई गलती की क्षमा मांग रहे हैं तो इस मामले को तूल न देते हुए यहीं समाप्त कर देना चाहिए। इस दौरान महामंडलेश्वर कृष्णानंद,रामदेव शास्त्री,राम मोहन शास्त्री,बृजेश शर्मा,मुकुंद जी आदि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?