लखनऊ में ब्लॉक फेल होने कारण घंटों लेट हुई ट्रेन:वंदे भारत, नीलांचल एक्सप्रेस और लखनऊ प्रयागराज इंटरसिटी में 3 से 6 घंटे परेशान रहे पैसेंजर
रायबरेली रोड पर ब्लॉक फेल होने से रविवार को वंदे भारत एक्सप्रेस सहित करीब 10 ट्रेन 3 से 6 घंटे लेट हो गईं। इसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। देर रात तक काम पूरा करने के बाद ब्लॉक खोल गया, जिसके बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य हो सका। ब्लॉक खोलने में हुई 4 घंटे की देरी लखनऊ मंडल के उतरेटिया-रायबरेली रेल खंड पर गंगागंज और हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग बनाया जा रहा है। साथ ही बछरावां-श्रीराजनगर स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग पर लिमिटेड हाइट सबवे का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए 16 और 17 नवंबर को ब्लॉक लिया गया था। रविवार की शाम 5:25 पर या ब्लॉक खोल जाना था। निर्माण कार्यों में देरी की वजह से रविवार की शाम ब्लॉक खोलने में करीब 4 घंटे की देरी हो गई। वंदे भारत ट्रेन 3 घंटा 49 मिनट हुई लेट इससे प्रयागराज से गोरखपुर तक चलने वाली वंदे भारत 22550 ट्रेन 3 घंटे 49 मिनट की देरी से लखनऊ पहुंची। नीलांचल एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से लखनऊ से रायबरेली पहुंची। पद्मावत एक्सप्रेस अधिकतम 1 घंटे 23 मिनट लेट हुई। प्रयागराज लखनऊ इंटरसिटी 4 घंटा 15 मिनट की देरी से लखनऊ आई। इसके साथ ही त्रिवेणी एक्सप्रेस गंगा गोमती एक्सप्रेस और प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें तीन से चार घंटे तक लेट रहीं। इससे निगोहां रेलवे स्टेशन सहित कई स्टेशनों पर गाड़ियां खड़ी रही। रात करीब 9:30 बजे के बाद जब ब्लॉक खोल गया, तो ट्रेनों का संचालन सामान्य हो सका। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने कहा कि ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों में देरी हो गई।
What's Your Reaction?