रोडवेज बस ने साइकिल सवार छात्राओं को मारी टक्कर:कानपुर देहात में अनियंत्रित होकर खड्डे में गिरी, दोनों छात्राएं कानपुर रेफर
कानपुर देहात में रोडवेज बस ने साइकिल सवार दो छात्राओं को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर खड्डे में चली गई। जिससे सवारियों में चीख पुकार मच गई। बस में सवार कुछ यात्रियों के चोट आई है। जबकि घायल छात्राओं को सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया है। घटना शिवली क्षेत्र की है। कानपुर से बिधूना जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की तेज रफ्तार अनियंत्रित बस साइकिल से जा रही छात्रा रानी और दिवांशी को टक्कर मार कर खड्डे में चली गई। टक्कर लगने से दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई। खड्डे में बस के जाते ही बस के अंदर सवार लगभग दो दर्जन से अधिक सवारियों में चीख पुकार मच गई। कुछ सवारियों को भी मामूली चोट भी लगी है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सवारियों को दूसरे वाहनों से गंतव्य के लिए भेजा। घायल छात्राओं को शिवली सीएचसी उपचार के लिए पहुंचे जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को कानपुर रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी शिवली ने बताया कि राधे कृष्णा ढाबा बन्नापुर के सामने रोडवेज बस ने साइकिल सवार दो लड़कियों क़ो टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर सडक से नीचे उतर गयी। साइकिल सवा रानी पुत्री राम औतार उम्र करीब 22 वर्ष व दिव्यांशी पुत्री सुनील कुमार उम्र 13 वर्ष निवासिनी ग्राम अडन पुर बन्नापुर थाना शिवली कानपुर देहात कुछ चोट आई हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया है।
What's Your Reaction?