लखनऊ के कालीचरण में आग से बचाव की जानकारी दी:सिविल डिफेंस के सदस्यों ने व्यावहारिक अभ्यास कराया
कालीचरण पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में अग्नि से बचाव व सुरक्षा की जानकारी दी गई। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और सिविल डिफेंस लखनऊ के सहयोग से यह कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का आयोजन सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा की देखरेख में किया गया। इसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर चंद्रमोहन उपाध्याय ने नागरिक सुरक्षा कोर के अधिकारी मनोज वर्मा और डिविजनल वार्डन सुनील कुमार शुक्ला का स्वागत किया। मुख्य वक्ता मनोज वर्मा ने आग से बचाव के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी। शॉर्ट सर्किट और एलपीजी सिलेंडर से लगी आग से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने आग बुझाने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया और विद्यार्थियों को व्यावहारिक अभ्यास करने का मौका दिया। उन्होंने जलने की स्थिति में प्राथमिक उपचार और बनावटी स्ट्रेचर बनाने के तरीके भी सिखाए। डिविजनल वार्डन सुनील शुक्ला ने आग के प्रकार व नियंत्रण के तरीके की जानकारी दी। कार्यशाला में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मुकेश कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर डॉ. अलका द्विवेदी एवं डॉ. शिवकुमार भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?