सीतापुर में जमीनी विवाद में सगे भाइयों में खूनी संघर्ष:धारदार हथियार से हमला, शिकायत के बावजूद पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
सीतापुर के मिश्रिख कोतवाली अंतर्गत गांव मल्लहपुर में जमीन के विवाद के चलते शनिवार देर शाम दो सगे भाइयों में मारपीट हो गई। इस दौरान एक भाई ने अपने ही सगे बड़े भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल को परिजनों ने गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना मंगलवार की है। बताया जा रहा है कि ग्राम कल्ली चौकी के गांव मल्लहपुर में रहने वाले रामसहाय और उनके छोटे भाई रामसेवक के बीच कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार को गाय का गोबर विवादित जमीन पर डालने को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी हो गई। विवाद मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान रामसेवक ने अपने बेटों के साथ मिलकर बड़े भाई रामसहाय पर हमला कर दिया। परिजनों ने पुलिस पर उठाए सवाल पीड़ित रामसहाय के परिवार का कहना है कि विवाद पहले ही पुलिस के संज्ञान में था। मंगलवार को ही रामसहाय ने कल्ली चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने समय पर कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस समय पर कदम उठाती, तो शायद रामसहाय पर यह जानलेवा हमला नहीं होता। अब पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। जमीन विवाद की वजह से बढ़ा तनाव जानकारी के मुताबिक, दोनों भाइयों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर कई वर्षों से मनमुटाव चला आ रहा है। आरोप है कि छोटे भाई रामसेवक ने अपने बेटों के साथ मिलकर रामसहाय को मारपीट में गंभीर रूप से घायल कर दिया।
What's Your Reaction?