लखनऊ पब्लिक कॉलेज में ‘यूफोरिया-2024’ का हुआ समापन:500 छात्रों ने लिया हिस्सा, प्रबंधक लोकेश बोले-प्रतिगोगिता से छात्रों में आता है निखार

लखनऊ पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय अन्तरशाखा प्रतियोगिता ‘यूफोरिया-2024’ का आयोजन किया गया। कक्षा 9 से 12 के 585 छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आरम्भ विद्यालय के प्रबन्धक लोकेश सिंह और निदेशिका रश्मि पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन मेजबान शाखा में वाॅल कैम्पेन, ट्राइबल ट्रेडिशन आर्ट फार्म, माॅडर्न आर्ट पेन्टिंग, जूट बैग डिज़ाइनिंग, इकेबाना, न्यूज़ पेपर डिज़ाइनिंग, फायरलैस कुकिंग, डायरी पेज डिज़ाइनिंग (डिजीटल और नाॅन डिजीटल), काॅमिक कैपर्स, लोगो लीजेन्ड्स, टर्न कोट (इंग्लिश और हिन्दी) प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं जिसमें विद्यालय की सभी शाखाओं के छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। ज्ञानवर्धक सुडोको और पाइथन प्रोडिजी भी मनोरंजन के केन्द्र-बिन्दु रहे। प्रतियोगिता के दूसरे दिन विद्यालय के सी.पी. सिंह स्मृति सभागार में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्टैंड-अप काॅमेडी, साइंस एंड मैथमैटिक्स विषय पर आधारित प्रतियोगिता हुई। अन्त में ‘यूफोरिया-2024’ के विजयी 198 छात्रों को प्रमाण-पत्र, मेडल और ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया। ओवर आल ‘यूफोरिया’ ट्राॅफी पर लखनऊ पब्लिक स्कूल की साउथ सिटी शाखा ने अधिकार जमाया। विद्यालय की निदेशिका रश्मि पाठक ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए किया जाता है। बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जो पढ़ाई में सामान्य होते हैं मगर खेल क्विज जैसे मुकाबले में शानदार प्रस्तुति देते हैं। इससे छात्रों को दिशा मिलती है । शिक्षा के अलावा किसी अन्य फील्ड में भविष्य बनाना चाहते हैं तो वह स्वयं को और निखार सकते हैं। छात्रों की प्रतिभा और दिलचस्पी के अनुसार शिक्षकों के द्वारा उन्हें और बेहतर ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाएगी। हमारा प्रयास है कि विद्यालय के छात्र हर मैदान में सफल हों।

Nov 28, 2024 - 09:50
 0  8k
लखनऊ पब्लिक कॉलेज में ‘यूफोरिया-2024’ का हुआ समापन:500 छात्रों ने लिया हिस्सा, प्रबंधक लोकेश बोले-प्रतिगोगिता से छात्रों में आता है निखार
लखनऊ पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय अन्तरशाखा प्रतियोगिता ‘यूफोरिया-2024’ का आयोजन किया गया। कक्षा 9 से 12 के 585 छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आरम्भ विद्यालय के प्रबन्धक लोकेश सिंह और निदेशिका रश्मि पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन मेजबान शाखा में वाॅल कैम्पेन, ट्राइबल ट्रेडिशन आर्ट फार्म, माॅडर्न आर्ट पेन्टिंग, जूट बैग डिज़ाइनिंग, इकेबाना, न्यूज़ पेपर डिज़ाइनिंग, फायरलैस कुकिंग, डायरी पेज डिज़ाइनिंग (डिजीटल और नाॅन डिजीटल), काॅमिक कैपर्स, लोगो लीजेन्ड्स, टर्न कोट (इंग्लिश और हिन्दी) प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं जिसमें विद्यालय की सभी शाखाओं के छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। ज्ञानवर्धक सुडोको और पाइथन प्रोडिजी भी मनोरंजन के केन्द्र-बिन्दु रहे। प्रतियोगिता के दूसरे दिन विद्यालय के सी.पी. सिंह स्मृति सभागार में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्टैंड-अप काॅमेडी, साइंस एंड मैथमैटिक्स विषय पर आधारित प्रतियोगिता हुई। अन्त में ‘यूफोरिया-2024’ के विजयी 198 छात्रों को प्रमाण-पत्र, मेडल और ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया। ओवर आल ‘यूफोरिया’ ट्राॅफी पर लखनऊ पब्लिक स्कूल की साउथ सिटी शाखा ने अधिकार जमाया। विद्यालय की निदेशिका रश्मि पाठक ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए किया जाता है। बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जो पढ़ाई में सामान्य होते हैं मगर खेल क्विज जैसे मुकाबले में शानदार प्रस्तुति देते हैं। इससे छात्रों को दिशा मिलती है । शिक्षा के अलावा किसी अन्य फील्ड में भविष्य बनाना चाहते हैं तो वह स्वयं को और निखार सकते हैं। छात्रों की प्रतिभा और दिलचस्पी के अनुसार शिक्षकों के द्वारा उन्हें और बेहतर ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाएगी। हमारा प्रयास है कि विद्यालय के छात्र हर मैदान में सफल हों।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow