लखनऊ में 25 किलो गांजे के साथ चार तस्कर गिरफ्तार:पकड़े गए आरोपियों में भाई-बहन शामिल, पुलिस ने भेजा जेल

लखनऊ के थाना बिजनौर क्षेत्र में एएनटीएफ (एन्टी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स) ऑपरेशनल यूनिट और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में शिवा पांडेय (22), शिवा की बहन उपासना पांडेय (24) शामिल हैं। राजाजीपुरम थाना तालकटोरा के निवासी हैं और वर्तमान में मछली मंडी, मकऊखेड़ा में रह रहे थे। इनके साथ ही बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले छोटन (22) वर्तमान में वाराणसी के सदर तहसील क्षेत्र में रह रहा है और देवेन्द्र गुप्ता (23) रहिम नगर बिडौली, थाना मडियांव, लखनऊ को पकड़ कर जेल भेज दिया। मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि नक्स सिटी सरवन इलाके में अवैध तरीके से गांजा सप्लाई किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और अभियुक्तों के कब्जे से 25.21 किलोग्राम गांजा बरामद किया। बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद राणा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना बिजनौर में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस पंजीकृत किया गया है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Oct 25, 2024 - 22:00
 50  501.8k
लखनऊ में 25 किलो गांजे के साथ चार तस्कर गिरफ्तार:पकड़े गए आरोपियों में भाई-बहन शामिल, पुलिस ने भेजा जेल
लखनऊ के थाना बिजनौर क्षेत्र में एएनटीएफ (एन्टी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स) ऑपरेशनल यूनिट और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में शिवा पांडेय (22), शिवा की बहन उपासना पांडेय (24) शामिल हैं। राजाजीपुरम थाना तालकटोरा के निवासी हैं और वर्तमान में मछली मंडी, मकऊखेड़ा में रह रहे थे। इनके साथ ही बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले छोटन (22) वर्तमान में वाराणसी के सदर तहसील क्षेत्र में रह रहा है और देवेन्द्र गुप्ता (23) रहिम नगर बिडौली, थाना मडियांव, लखनऊ को पकड़ कर जेल भेज दिया। मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि नक्स सिटी सरवन इलाके में अवैध तरीके से गांजा सप्लाई किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और अभियुक्तों के कब्जे से 25.21 किलोग्राम गांजा बरामद किया। बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद राणा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना बिजनौर में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस पंजीकृत किया गया है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow