लखनऊ में 7 महीने से लापता लड़की, नहीं लगा सुराग:घर वाले बोले- पुलिस नहीं ले रही एक्शन, मोबाइल का डेटा रिपोर्ट अबतक नहीं मिला
लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में बीती दो मार्च को लापता हुई लड़की का अभी तक पता नहीं चल सका है। परिजनों का आरोप है कि बेटी का मोबाइल फोन एक डिलीवरी ब्वॉय के पास से बरामद हुआ था, जिससे पुलिस ने फोन को रिकवर कर उसके डाटा रिकवरी के लिये एफएसएल को भेजा है, लेकिन अब तक वह प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो सकी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच जारी है। देवरिया जिले की रहने वाली एक महिला ने पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह परिवार संग वृंदावन योजना सेक्टर 6बी/121 में रहती है। उनकी बेटी (20) बीती दो मार्च की सुबह के समय सेक्टर 6 सी में स्थित मन्दिर में पूजा करने के लिये गई थी, देर तक वापस घर नहीं लौटी तो आस-पास सहित अपने रिश्तेदारों के घर काफी ढूंढा लेकिन नहीं मिली। इसके बाद पीजीआई कोतवाली पहुंच कर गुमशुदगी दर्ज करवाई। परिजन का कहना है कि बीते अप्रैल महीने में पुलिस को बेटी का मोबाइल फोन डिलीवरी मैन के पास से बरामद हुआ था, जिससे पुलिस ने फोन को रिकवर कर उसके डाटा रिकवरी के लिए एफएसएल को भेजा लेकिन अबतक रिपोर्ट नहीं मिली। लापता लड़की की मां का कहना है कि बेटी गुम नहीं हुई है, बल्कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे किसी गलत उद्देश्य से बहला फुसलाकर कर अपहरण कर लिया गया है, जिस कारण बेटी के बारे में कोई जानकारी नहीं हो पा रही है। आशंका है कि कहीं बेटी के साथ कोई दुःखद घटना न हो जाए जिसके लिए वह लगातार हर सम्भव स्थान पर उसे तलाशने का प्रयास कर रही है,लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है।
What's Your Reaction?